scriptकेएस राजपूत सहित तीन ने ली पेंशनर्स एसोसिएशन में आजीवन सदस्यता | Three including KS Rajput took life membership in Pensioners Associati | Patrika News

केएस राजपूत सहित तीन ने ली पेंशनर्स एसोसिएशन में आजीवन सदस्यता

locationडिंडोरीPublished: Dec 05, 2021 12:16:19 pm

Submitted by:

shubham singh

जिला शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर किया स्वागत

Three including KS Rajput took life membership in Pensioners Association

Three including KS Rajput took life membership in Pensioners Association,Three including KS Rajput took life membership in Pensioners Association,Three including KS Rajput took life membership in Pensioners Association

डिंडोरी. पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी तथा जिला सचिव राममूरत सिंह ठाकुर ने बताया कि बाबा केएस राजपूत, ठाकुर होशियार सिंह एवं गोविन्द प्रसाद कछवाहा ने स्वेच्छा से संगठन की सदस्यता ली। रामगोपाल तिवारी ने बताया कि इनके आजीवन सदस्यता लेने से संगठन को मजबूती मिलेगी। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अवधिया, जिला कोषाध्यक्ष राजनारायण दीक्षित, कार्या. सचिव गुरू प्रसाद मिश्रा, तहलीस अध्यक्ष सुरेन्द्र महदेल तथा ब्लाक सचिव सीताराम पाण्डे ने सहित जिला शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शाहपुर प्रवास के दौरान माँ नर्मदा के उत्तर तट पर मातृशक्ति आश्रम के बाबा केएस राजपूत के साथ ही वन विभाग से सेवानिवृश्र ठाकुर होशियार सिंह तथा शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त गोविन्द प्रसाद कछवाहा का सदस्यता ग्रहण करने के बाद तिलक लगाकर सम्मान किया गया। संगठन के पदाधिकारी श्याम लाल साहू, सीडी गवले, सीताराम श्रीवास्तव, रजिन्द्र ठाकुर, जेएस श्याम, आरपी श्रीवास, शशि बनवासी, सावित्री नामदेव, मधु तिवारी, भागवती मरकाम, के. मरावी द्वारा तीनों आजीवन सदस्यों के संगठन से जुडऩे पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि माँ नर्मदा के उत्तर तट जोगीटिकरिया घाट में मातृशक्ति आश्रम निवासी बाबा केएस राजपूत ने लगभग 12 वर्ष पूर्व वन विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद सन्यास ग्रहण कर लिया गया था। केके राजपूत अपनी 96 वर्षीय माताश्री के साथ माँ नर्मदा की सेवा में लगे हुए है। केके राजपूत ने बताया कि ये सोच रखा था कि वह सेवानिवृत्त होने के बाद नर्मदा की सेवा में ही करेंगे। यही कारण है कि वह अपनी मां के साथ मां नर्मदा की सेवा में १२ सालों से लगे हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो