scriptबाइक अनियंत्रित होकर गिरी, तीन घायल | three Injured in road accident | Patrika News

बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, तीन घायल

locationडिंडोरीPublished: Jan 22, 2019 08:31:11 pm

Submitted by:

shubham singh

मेंहदवानी थाना अंतर्गत हुई घटना

three Injured in road accident

three Injured in road accident

डिंडोरी। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदवानी में भर्ती कराया गया है। पहली घटना मेंहदवानी थानांतर्गत भोड़ासाज में दोपहर लगभग 3 बजे की है जहां बाइक अनियंत्रित होने से तीन लोग गिरकर चोटिल हो गए। जिसमें बाइक चालक सहीलाल 22 साल को गंभीर चोटें आई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 108 वाहन के चालक संतोष टांडिया व ईएमटी नरेन्द्र हनुमंत ने घायल सहीलाल को मौके पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया।
इसके साथ अन्य दो युवकों को मामूली चोट लगी थी जिन्हें भी उपचार दिया और घायल सहीलाल को 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदवानी में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है। वहीं दूसरी घटना रात लगभग 10.30 बजे अमरकंटक रोड में सिमरिया तिराहा के पास की है। यहां कार ने मोटर साकिल को ठोकर मार दी जिसमें बाइक सवार कृष्णा पिता कुंवर लाल 22 साल घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी में बताया गया कि कृष्णा डिंडोरी से बाइक क्रमांक एमपी 52 एमसी 2782 से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान गाड़ासरई की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 65 सी 1676 से भिड़ गया और गिरकर चोटिल हो गया।


स्कूटी की टक्कर से छात्रा घायल
कोतवाली थानांतर्गत सोमवार शाम लगभग 4.30 बजे पॉलिटेक्नि कॉलेज से वापस घर जा रही 21 वर्षीय युवती को लापरवाह स्कूटी चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक मडिय़ारास निवासी छात्रा पॉलिटेक्निक कालेज महावीर टोला अमरकंटक रोड में अध्ययनरत है और छुट्टी के बाद पैदल घर वापस जा रही थी। इसी दौरान मडिय़ारास के नजदीक कूड़ा की तरफ से स्कूटी क्रमांक एमपी 52 एमसी 2382 के चालक धर्मेद्र कुमार नंदा निवासी वार्ड 15 डिंडोरी ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद राहगीरों ने सूचना छात्रा के परिजनों को दिया। जिसके बाद जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो