scriptदोगुने नोट बनाने का झांसा देकर ठगे तीन लाख | Three million cheating by making fun of making double notes | Patrika News
डिंडोरी

दोगुने नोट बनाने का झांसा देकर ठगे तीन लाख

पीडि़तो ने कोतवाली में की शिकायत

डिंडोरीMay 11, 2019 / 10:38 pm

Rajkumar yadav

Three million cheating by making fun of making double notes

Three million cheating by making fun of making double notes

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत बहेराटोला रहंगी निवासी महिला अपने भाई के साथ शनिवार को कोतवाली पहुंच लिखित शिकायत दर्ज कराते हुये दो अज्ञात व्यक्तियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीडि़त मानवती पति जयसिंह निवासी बहेराटोला अपने भाई केशव निवासी बरसिंघा के साथ कोतवाली पहुंची थी। पीडि़ता व उसके भाई ने बताया कि दो व्यक्तियों के द्वारा पैसे दोगुने करने का लालच दे उनसे तीन लाख रूपये की ठगी कर रफूचक्कर हो गये। केशव ने बताया कि चैत्र नवरात्री में पिता दुलीराम व जीजा जय सिंह आंख का इलाज कराने चित्रकूट गये हुये थे। जहां उनकी मुलाकात सतना निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। जिसने उक्त दोनो को अपने मकड़ जाल में फंसाते हुये राशि दोगुना करने का लालच दिया था। जिसकी बातों में आकर दुलीराम और जय ंिसह ने डिंडोरी आने का निमंत्रण दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद बताये ठिकाने बरसिंघा में दो व्यक्ति पहुंचे और दुलीराम से संपर्क स्थापित किये। जिसके बाद दुलीराम ने अपने दमाद जयसिंह को खबर दी और दुलीराम व जय ंिसह का परिवार बरसिंघा में एकत्रित हुआ और दोनो अज्ञात व्यक्ति पूरे परिवार को चकमा देते हुये हाथ की सफाई से एक हजार रूपये बनाकर दिखाया। जिससे दुलीराम व जयसिंह के परिवार को उनकी बातों पर विश्वास हो गया और तथा कथित उक्त व्यक्तियों द्वारा कुछ दिनों के बाद आने का भरोसा दिया और परिवार के लोगों को मोटी रकम एकत्रित करने को कहा। पूरा परिवार भरोसे में आकर रिश्तेदारों व अन्य स्त्रोतो से तीन लाख रूपये एकत्रित कर उक्त व्यक्ति द्वारा दिये गये मोबाइल नम्बर पर सूचना दी। सूचना के बाद 11 अप्रैल को उक्त दोनों व्यक्ति बरसिंघा पहुंचे और अपने साथ नोट बनाने की मशीन के तौर पर कांच के दो चौकोर लगभग आधा फीट के टुकड़े एक बाटल में काले कलर का तेल जैसा चिकना पदार्थ व कागज के हजारों नोट नुमा टुकड़े लेकर पहुंचे। इस दौरान पूरा परिवार दुलीराम के घर पर मौजूद था और उक्त व्यक्तियों के पहुंचते ही पूरा परिवार खातिरदारी में लग गया और रात होते ही पैसे दोगुने करने का खेल शुरू हुआ। परिवार के सामने नोटों की गड्डिया लेकर कांच के टुकड़े में एक एक कर कुछ नोट रख काले तेल को लगाया जाता और हाथ की सफाई से सातिराना तरीके से नोट बनाने का काम जारी किया। कुछ देर बाद एक कपड़े में नोटों की गड्डियों को बांध कर कमरे के अंदर रखने कहा गया और सुबह परिवार के सदस्यों को डिंडोरी चलने बोला गया। जिसके बाद दुलीराम का पुत्र केशव व अन्य लोग डिंडोरी पहुंचे जहां चाय नाश्ता के बाद उक्त दोनों व्यक्ति साकेत नगर जाने की बात कहकर चले गये। जिसके बाद वापस नही लौटे फोन से संपर्क करने पर अमरकंटक व अन्य जगह होने का बहाना बताते रहे जिसके बाद केशव व अन्य लोग वापस बरसिघा पहुंचे और जिस कपड़े में नोट की गड्डियां बांधकर कमरे में रखने कहा गया था उसे खोला गया तो नोट गायब थे और उसमें सैंकड़ो की संख्या में कागज के टुकड़े गड्डियों में बने मिले। जिसके बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया लगातार दिये गये नम्बर में फोन लगाया गया लेकिन नम्बर बंद जा रहा था। आलम यह है कि लालच में आकर रिश्तेदारों व अन्य लोगों से ब्याज में पैसे तो ले लिया गया लेकिन वापस करने का कोई रास्ता नजर नही आया साथ ही अन्य लोगों से भी बता नही पा रहे थे। परिवार के लोग तथा कथित नोट बनाने वाले दोनों ठगों की तलाश की लेकिन कहीं पता नही चला जिसके बाद हताश होकर शनिवार को जयंिसह की पत्नी मानवती व दुलीराम का बेटा केशव कोतवाली पहुंच लिखित शिकायत करते हुये आपबीती बताई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो