डिंडोरी

कहीं ध्वजारोहण के दौरान गिरा झण्डा तो कहीं उल्टा फहरा दिया तिरंगा

शाहपुर हाईस्कूल में फहराया उल्टा तिरंगा

डिंडोरीJan 28, 2019 / 09:31 pm

shivmangal singh

कहीं ध्वजारोहण के दौरान गिरा झण्डा तो कहीं उल्टा फहरा दिया तिरंगा

डिंडोरी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में ध्वजारोहण के दौरान दो स्थानों पर लापरवाही बरतने के मामले सामने आये है। जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर में ध्वजारोहण के बीच तिरंगा जमीन पर गिर गया। वहीं शासकीय हाईस्कूल शाहपुर में लापरवाही की हदें पार करते हुए जिम्मेदारों ने उल्टा झंडा फहरा दिया। साथ ही समय से पहले ही राष्ट्रीय ध्वज को उतार लिया गया। अमरपुर में स्थित संस्थाओं में संस्था प्रमुखों द्वारा सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण उपरांत विद्यार्थी व ग्रामीण ध्वजारोहण के लिये जनपद पंचायत पहुंचे। जहां अध्यक्ष मल्ली बाई द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा था जैसे ही रस्सी खींची राष्ट्र ध्वज जमीन में गिर गया। आनन फानन में जनपद कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ध्वज को लेकर लगे पोल पर पर चढ़ाया और ध्वजारोहण कर दिया। यहां सैकड़ो की संख्या में विद्यार्थी व संस्था प्रमुख सहित कर्मचारी व जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण इस घटना के बाद एक दूसरे का मुह ताकते रहे। इस संबंध में अध्यक्ष मल्ली बाई ने दु:ख प्रकट करते हुये जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ध्वजारोहण के दौरान नदारत रहे। जिसके चलते लापरवाही सामने आई है। वहीं हाई स्कूल शाहपुर में भी इसी तरह लापरवाही बरती गई। यहां झण्डा उलटा फहरा दिया गया। गौरतलब है कि राष्ट्र ध्वज में प्रथम पट्टिका केसरिया, द्वितीय श्वेत एवं तृतीय हरे रंग की होती है जबकि शाहपुर हाईस्कूल में इस क्रम के विपरीत हरी पट्टिका ऊपर रही।

बरगांव में भी रही गणतंत्र पर्व की धूूम
शासकीय हाई स्कूल बरगांव में सुबह सबसे पहले झंडा बदंन किया गया व पूरे ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूल प्रागंण में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्कूल के बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी साथ ही कार्यक्रम के दौरान यूनाईटेड यूथ समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी व सचिव नरेन्द्र साहू के द्वारा पिछले वर्ष कक्षा दसवीं व बारहवी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को तेरह हजार पांच सौ रूपये की राशि से पुरस्कृत किया इस दौरान प्राचार्य सुदामा साहू सरपंच भोला सिंह व ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.