scriptगांव-गांव पहुंच रही आदिवासी जन चेतना यात्रा | Tribal mass consciousness journey to village-village | Patrika News

गांव-गांव पहुंच रही आदिवासी जन चेतना यात्रा

locationडिंडोरीPublished: Apr 24, 2018 04:48:20 pm

Submitted by:

shivmangal singh

कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा की खोल रहे पोल

Tribal mass consciousness journey to village-village
शहपुरा. मिशन 2018 विधानसभा को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहपुरा विधानसभा में आदिवासी जन चेतना यात्रा का शुभारंभ शनिवार एवं रविवार को कोहानी देवरी व मनिकपुर गांव से किया गया। आदिवासी जन चेतना प्रभारी नान सिंह मार्को के मार्गदर्शन में शहपुरा ब्लॉक मे यात्रा निकाली जा रही है। आदिवासी जनचेतना यात्रा मे कृष्णा उरैती के नेतृत्व मे यात्रा निकाली जा रही है यात्रा के दौरान गांव में भाजपा की घोषणाओं की व कथनी व करनी मे अंतर बताकर कॉग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा की पोल खोल रहे हैं। आदिवासी जनचेतना यात्रा में कुछ प्रमुख मुद्दों को लेकर कॉग्रेसी मैदान मे उतर गए हैं।
बताया गया है कि बैंक खाली एटीएम खाली और आम जनता परेशान हो रही है। सवाल किया गया कि मजदूरी भुगतान को लेकर बिलगढ़ा बांध में नहर निर्माण पर बरती गई अनमितताए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा सूखा से किसान पीडि़त राहत राशि को लेकर भटक रही आम जनता के खातों मेें कब पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये आएंगे। मांग की गई कि नौ अगस्त को अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित हो। राजधानी व जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाऐं। पांचवी अनुसूचित दिशा निर्देश द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अनुसार आदिवासी क्षेत्र में कार्य कराए जाएं। महात्मा गांधी मनरेगा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। आदिवासी छात्र छात्राओं हेतु बेहतर छात्रावास की सुविधा मिले वनोपज पर केन्द्र की पूर्व कॉग्रेस सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य की बहाली की जाए। अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर कांग्रेस जन भाजपा को घेर रहे हैं। यात्रा में नंदकिशोर यादव, मोहित लाल साहू, राजेन्द्र गुप्ता, गोवर्धनदास तेजवानी, अशोक पाठक, राजेश चौधरी, अखिलेश पाठक, अशोक बनवासी, रघुनंदन पाण्डेय, अमरनाथ यादव व रवि झारिया सहित अन्य कॉग्रेसी मौजूद रहे।
————————
झगड़ा कर रहा युवक गिरफ्तार
डिंडोरी. सिटी कोतवाली अंर्तगत पुरानी डिंडोरी तिराहा में सोमवार दोपहर मामूली बात को लेकर गाली गलौज और उत्पात मचाते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के मुताबिक राहुल कुमार पिता रमेश 22 वर्ष निवासी शोभापुर भर्रा टोला पुरानी डिंडोरी के तिराहे के पास मोटर साईकिल दुकान पर एक स्थानीय व्यक्ति के साथ मोटर साईकिल बनवाने को लेकर विवाद कर रहा था, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह उत्तेजित हो मरने-मारने पर उतारू था।शांति भंग होने की दशा में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धारा 107, 116 एवं 151 के तहत कार्रवाई करते हुए तहसील न्यायालय में पेश किया।

ट्रेंडिंग वीडियो