scriptशहीद जवानो को दी गई श्रद्धांजलि | Tribute to martyrs | Patrika News

शहीद जवानो को दी गई श्रद्धांजलि

locationडिंडोरीPublished: Feb 18, 2019 10:20:49 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

बाजार बंद कर दिया श्रद्धांजलि

Tribute to martyrs

Tribute to martyrs

शहपुरा, मानिकपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहपुरा के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया एवं शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें एआईसीसी से नियुक्त प्रभारी मनीष शाह, जमुना मरावी एवं समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी के सदस्य शामिल रहे। इस दौरान अमित कछवाहा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहपुरा रूपा उरैती अजय शर्मा राज किशोर गुप्ता दीपक अग्रवाल फरीद खान, इकबाल खान, आसाराम साहू, मनीष साहू, भीम शंकर साहू, राजेश कछवाहा एवं समस्त कार्यकर्ता साथ में रहे।
कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानो की आंतकवादियो के द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में मानिकपुर में लोगो ने बाजार को बंद रख घटना पर विरोध दर्ज करवाया। साथ ही शहीद जवानो को श्रद्वाजंली देने के लिए पूरे ग्राम में कैंडल मार्च निकाला गया व आतंगवाद का पुतला दहन किया गया। इस दौरान राजकुमार असाटी ,रामनारायण राय, तामेश्वर असाटी, कन्हैया बागवान ,अशोक बागवान, सतोष राय, गोपाल सरकार ,शिव कुमार ठाकुर व समस्त नगरवासी मौजूद रहे ।
पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डिंडोरी। सोमवार को अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता कक्ष में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना के काफिले मे हमले में 42 जवान शहीद हुये थे, इसी प्रकार रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और एक मेजर शहीद हो गये। उक्त शोक सभा में न्यायाधीश व अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये जवानों की आत्म शांति व उनके परिवार को असीम दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
शहादत को श्रृद्धांजलि
डिंडोरी। पेंशनर्स एसो के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी महामंत्री राममूरत सिंह ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष राजनारायण दीक्षित द्वारा जारीद प्रेस नोट के अनुसार संगठन द्वारा पुलवामा (कश्मीर) में शहीद देश के 40 जवानो की शहादत के लिए शोक सभा आयोजित कर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि दी गई। संगठन के सलाहकार एमपी धुर्वे की अध्यक्षता में शोकसभा में संगठन के संरक्षण सदस्य पीएन अवस्थी के अनुसार शहीदों के परिजनों को गहन दु:ख सहन करने की शक्ति के साथ शहीदों की दिवंगत आत्माओं के शांति प्रदान करने के लिए बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एएस नायक, आरएन सिंह ,गुरू प्रसाद मिश्रा, सीताराम पाण्डेय, एमएल शुक्ला, आईडी सोनवानी, सीएल शर्मा, शशि वनवासी, मधु तिवारी तथा भागवती मरकाम द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता एवं अखण्डता को साबित करने के लिए देश के विभिन्न राजनैतिक दलों की एकजुटता के लिए नमन किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो