डिंडोरीPublished: Dec 02, 2022 02:47:15 pm
Subodh Tripathi
महिला पुलिस आरआई से प्रताडि़त होकर सुसाइड कर लिया है, इस बात का खुलासा मृतक ने सुसाइड नोट में किया है.
डिंडौरी. एक व्यक्ति ने महिला पुलिस आरआई से प्रताडि़त होकर सुसाइड कर लिया है, इस बात का खुलासा मृतक ने सुसाइड नोट में किया है, इस मामले में आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जबलपुर अमरकंटक नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया है, जिससे आवाजाही कर रहे वाहन चालकों सहित आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।