scriptअंग्रेजी शराब का विक्रय करते दो आरोपी धराये | Two accused accused of selling English liquor | Patrika News

अंग्रेजी शराब का विक्रय करते दो आरोपी धराये

locationडिंडोरीPublished: Nov 01, 2018 04:33:27 pm

Submitted by:

shivmangal singh

विधान सभा के मद्देनजर अवैध शराब विक्रय पर नकेल

Two accused accused of selling English liquor

Two accused accused of selling English liquor

डिंडोरी। कोतवाली पुलिस द्वारा आगामी विधान सभा के मद्देनजर अवैध शराब विक्रय पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर अंग्रेजी शराब का विक्रय करते हुये दो लोगो को धर दबोचा है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34ए के तहत कार्रवाई करते हुये जमानती मुचलका में रिहा कर नोटिस तामील करते हुये न्यायालय में पेशी तारीख मे उपस्थित होने पाबंद किया गया है। कोतवाली पुलिस को बुधवार सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि रमपुरी गांव मे रतन पिता गिरवर बर्मन उम्र 40 वर्ष अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से विक्रय करता है। सूचना के बाद कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक स्वाती शर्मा, विधी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, पवन प्रजापति व आरक्षक दिनेश रजक रमपुरी गांव पहुंच उक्त आरोपी से पूछताछ करते हुये तलाश शुरू की तो आरोपी शराब विक्रय करने की बात से मुकर गया। जिसके बाद मुखविर की निशान देही पर घर के नजदीक खेत मे लगी फसल के बीच तलाशी ली, तो एक थैला मे 28 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमत दो हजार रुपये बरामद किया और शराब के संबंध मे रतन से पूंछने पर रतन ने शराब उसके द्वारा छिपा कर रखे जाने की पुष्टि की जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके अलावा दोपहर तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि जिला चिकित्सालय के सामने बस स्टैंड परिसर में एक युवक विक्रय के उद्देश्य से शराब रखे हुये है। सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी वर्षा पटेल प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, पवन प्रजापति, ओम सिंह ठाकुर, आरक्षक दिनेश रजक, खेमराज गायकवाल ने दबिश देते हुये जावेद पिता नजीर अहमद 30 वर्ष निवासी वार्ड 07 को धर दबोचा और उसके कब्जे से 14 पाव गोवा अंग्रेजी शराब बरामद करते हुये। शराब रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज की मांग की, लेकिन आरोपी दस्तावेज उपलब्ध नही कराया। जिसके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की है।
महुआ की कच्ची शराब के साथ आरोपी धराया
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत छांटा गांव में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे मुखविर की सूचना पर महुआ की कच्ची शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34ए के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी मे बताया गया कि भंडारी पिता सुकड़ू वनवासी 52 वर्ष टिकरिया के नजदीक जंगल किनारे बनी झोपड़ी में महुआ की कच्ची शराब रख विक्रय करता था। साथ ही गांव के अन्य लोगो के खिलाफ अवैध शराब विक्रय करने का आरोप लगाते हुये जनसुवाई व पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराता था। जिसके पीछे उक्त व्यक्ति मंशा स्पष्ट थी कि दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को साफ सुथरा साबित करना था, लेकिन बुधवार शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महुआ की शराब रख विक्रय कर रहा है। जिसके बाद सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह व प्रधान आरक्षक शेेख सिराज ने दबिश देते हुये झोपड़ी में मौजूद भंडारी के कब्जे से 10 लीटर महुआ की कच्ची शराब कीमत पांच सौ रुपये बरामद करते हुये कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो