scriptबिहार से आरोपी को पकड तेलंगाना ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त | Vehicle crashes carrying Bihar accused from Telangana | Patrika News

बिहार से आरोपी को पकड तेलंगाना ले जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त

locationडिंडोरीPublished: Jun 11, 2019 10:22:28 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

दो की मौत, एक गंभीर, समनापुर झांकी में हादसा

Vehicle crashes carrying Bihar accused from Telangana

Vehicle crashes carrying Bihar accused from Telangana

डिंडोरी। नाबालिग के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी और बरामद नाबालिग को बिहार से तेलंगाना ले जा रही तेलंगाना पुलिस की टीम का वाहन मंगलवार की शाम समनापुर थानांतर्गत झांकी गांव के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन में सवार मुख्य आरोपी की मौत हो गई, जबकि तेलंगाना पुलिस की एक महिला आरक्षक एवं पुरूष आरक्षक की गंभीर हालत देखते हुये जबलपुर रेफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने सडक दुर्घटना के मामले के साथ मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक एम एल सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, एसडीओपी बी एस गोठरिया सहित कोतवाली अमला जिला चिकित्सालय पहुंच गये और घायलों का हाल जाना। सीएमएचओ डॉ आर के मेहरा व सिविल सर्जन डॉ ए के वर्मा सहित चिकित्सकीय स्टाफ ने घायलों का उपचार किया। दो घायलों तुलसीराम उम्र 25 वर्ष निवासी हैदराबाद और महिला स्टाफ ललिता की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जबलपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त दोनो घायलों में से तुलसीराम की जबलपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। हादसे में आरोपी रोशन कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, निवासी सकपुर बिहार की मौत हो गई। घटना में अन्य घायलों में रविन्द्र नायक पिता भिक्खू नायक उम्र 32 वर्ष उप निरीक्षक साइबराबाद, इस्माईल वाहन चालक व अन्जनेयेलू पिता छिनरैया उम्र 31 वर्ष निवासी बसईपल जिला महबूबनगर घायल है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।
दो आरोपियों से 125 देशी पाव बरामद
शाहपुर पुलिस की कार्रवाई
डिंडोरी। सोमवार की दोपहर शाहपुर पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर 125 देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। जप्त अवैध शराब की कीमत सात हजार पांच सौ बताई गई है। जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक वेदराम हिनौते को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंडा टोला मार्ग पर अवैध शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये शाहपुर पुलिस ने बताये ठिकाने पर घेंराबंदी कर हीरेन्द्र कुमार धुर्वे निवासी सुबखार एवं अशोक कुमार धुर्वे निवासी मुडिय़ा खुर्द को धरदबोचा। पुलिस ने हीरेन्द्र के कब्जे से 60 पाव देशी मदिरा कीमत 3 हजार 600रु अशोक के कब्जे से 36 पाव कीमत 3 हजार 900 बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो