scriptशराब का परिवहन करते मय वाहन के आरोपी धराया | Vehicular vehicle transported liquor | Patrika News

शराब का परिवहन करते मय वाहन के आरोपी धराया

locationडिंडोरीPublished: Nov 19, 2018 04:47:19 pm

Submitted by:

shivmangal singh

पुलिस गिरफ्त में वाहन आरोपी और शराब

Vehicular vehicle transported liquor

Vehicular vehicle transported liquor

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत शनिवार शाम लगभग चार बजे मुखबिर की सूचना पर एक कार से शराब का अवैध परिवहन करते हुये पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। जिसके कब्जे से तीन पेटी गोवा (150 पाव) शराब कीमत 13 हजार 500रुपए, बियर एक कार्टून (12 नग) कीमत 2 हजार 160रुपए व एक कार्टून रम (48 पाव) कीमत 5 हजार 760रुपए की शराब वाहन से परिवहन करते हये बरामद की गई है। आरोपी विकास कुमार पिता दरोगा चौधरी 24 साल निवासी कुदरा थाना जहानाबाद जिला कैमोर, बिहार के खिलाफ आबाकारी अधिनियम की धारा 34ए के तहत कार्रवाई करते हुये जमानती मुचलका पर रिहा कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक सेन्ट्रो कार क्रमांक एमपी 20 एफए 1809 समनापुर की तरफ से आ रही है। जिसमें अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद उपनिरीक्षक अंकिता जैन, प्रधान आरक्षक क्लीमेन्टजॉन व आरक्षक आइजेक किरकिटा मुखबिर के बताये मुताबिक मण्डला समनापुर बायपास में होमगार्ड कार्यालय के पास उक्त नम्बर की कार को रोक कर तलाशी ली, तो उक्त मात्रा में शराब बरामद की गई। जिसके बाद वाहन को जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत गांव के एक व्यक्ति ने अपने नाबालिग पुत्र की पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराते हुये बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुत्र को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। पुलिस ने सूचना के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 का मामला दर्ज करते हुये पतासाजी शुरू कर दी है। पिता ने बताया कि 12 नवम्बर को अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ सुबह लगभग चार बजे खलिहान चले गये थे। घर पर बड़ा बेटा मौजूद था। 14 नवम्बर को बेटी अपने ससुराल से घर पर पहुंची थी, लेकिन घर पर कोई भी मौजूद नही था। जिसके बाद बेटी खलिहान पहुंची तथा पिता से घर पर किसी के न होने की बात कही। पिता ने घर पर बड़े बेटे को छोड़कर आने की बात बताई। चंूकि खलिहान में पिछले दो दिनों से फसल की गाहनी कर रहे थे और उनका रहना खाना खलिहान में ही होता था। बेटी के बताने के बाद पिता घर पहुंचा, तो घर पर बेटा मौजूद नही था। पास पड़ोस के अलावा रिस्तेदारों मे भी पता किया, लेकिन कहीं जानकारी नही लगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो