scriptखतरनाक हुआ ग्राम खुदरी पहुंच मार्ग, गांव तक नहीं पहुंच पा रही जननी एक्सप्रेस | Village Khudri access road becomes dangerous, Janani Express unable to | Patrika News

खतरनाक हुआ ग्राम खुदरी पहुंच मार्ग, गांव तक नहीं पहुंच पा रही जननी एक्सप्रेस

locationडिंडोरीPublished: Jun 12, 2020 09:51:03 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

मामला जनपद मेंहदवानी के ग्राम पंचायत डोकरघाट का

Village Khudri access road becomes dangerous, Janani Express unable to reach village

Village Khudri access road becomes dangerous, Janani Express unable to reach village

मेंहदवानी. विकास खंड मेंहदवानी के लगभग सभी गांवों तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पहुंच मार्ग का निर्माण हो चुका है। सिर्फ वनग्राम चिरईपानी, वनग्राम खुदरी तथा खाल्हे डुलहरी आदि ग्रामों में आज भी लोग पक्की डामलीकरण सड़क का इंतजार कर रहे हैं। जनपद पंचायत मेंहदवानी के ग्राम पंचायत डोकरघाट के पोषक ग्राम खुदरी की जनसंख्या आज से लगभग 10 वर्ष पूर्व 370 थी जो आज बढ़कर 500 के आस पास पहुंच रही है। इस ग्राम तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8-10 वर्ष पूर्व मार्ग निर्माण ग्राम पंचायत डोकरघाट द्वारा कराया गया था। मार्ग बनने के बाद से आज तक इस मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। जिसके चलते मार्ग गडढों और पत्थरों में तब्दील हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर स्वयं पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, सरपंच तथा पंचायत समन्वयक सहित अन्य वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद भी मार्ग का मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मार्ग के मरम्मत के शासन द्वारा कोई राशि जारी नहीं किया गया है। जिससे मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बालपुर मार्ग से खुदरी मार्ग की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर है और पूरा मार्ग चलने लायक नहीं है। जिसके चलते खुदरी ग्राम तक जननी एक्सप्रेस, पुलिस वाहन से लेकर अन्य कोई वाहन खुदरी गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वर्तमान में सरकार गरीबों को पक्का मकान बनाने के लिए राशि उपलब्ध करा रही है परन्तु सड़क मार्ग न होने के कारण हितग्राहियों को रेत लोहा सीमेंट गिट्टी सहित अन्य सामग्री लाने ले जाने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण कराने में पसीने छूट रहे हैं। ग्राम खुदरी के वासिंदों ने बरसात पूर्व सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।
इनका कहना है .
हमारे ग्राम पंचायत के तीनों ग्राम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्के मार्ग से जुड़ चुके हैं एकमात्र बचे ग्राम खुदरी को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नाम जोड़कर सड़क बनाया जाना चाहिए।
बुद्धू सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत डोकरघाट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो