scriptसब्जियों की पैदावार कर ग्रामीणों को दे रहे हैं रोजगार | Villagers are giving jobs by producing vegetables | Patrika News

सब्जियों की पैदावार कर ग्रामीणों को दे रहे हैं रोजगार

locationडिंडोरीPublished: Oct 18, 2020 06:20:35 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

लॉकडाउन में नि:शुल्क सब्जियां लोगों में बांटी

Villagers are giving jobs by producing vegetables

Villagers are giving jobs by producing vegetables

डिंडोरी. जिले के किसान बंशीलाल मडहोत्रा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बात अगर सफल खेती की करें या कोविड.19 के दौरान हरी सब्जियां रोजाना फ्री बांटने की। सभी कार्य में बंशीलाल अव्वल रहे हैं। कोरोना काल की तमाम उलझनों के दौरान किस तरह से हालात का सामना बंशीलाल ने किया है। किसान बंसीलाल मडहोत्रा डिंडोरी के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं। कोरोना काल के शुरुआती समय में डिंडोरी जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। कोरोना काल के शुरुआती दौर में जब सभी अपने. अपने घर के अंदर रहे तब बंशीलाल ने अपने बजाग क्षेत्र व डिंडौरी जिला के लिए सब्जी उत्पादन कर न सिर्फ आमजनों तक सब्जी पहुंचाई बल्कि सब्जियों के बढ़ते मूल्य पर भी लगाम लगाने में मदद की।बंशीलाल ने खास बातचीत में बताया कि कोरोना के शुरुआती दौर में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।अपने मजदूरों को कोविड.19 के नियमों का पालन करवाते हुए 40 एकड़ में टमाटर और 40 एकड़ में करेला, लौकी का उत्पादन कर अपने क्षेत्र सहित पूरे जिले में नि:शुल्क 10 से 20 क्ंिवटल वितरण किया।मजदूरों के लिए एक मात्र सहारा रहे बंसीलाल के साथ कार्य करने वाली महिला मजदूर बताती हैं कि कोरोना काल के शुरुआती समय में उनके खाने के लाले पड़ गए थे लेकिन किसान बंशीलाल ने उन्हें सब तरह से मदद कर उनकी हौसला अफजाई की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो