scriptग्रामीणों ने तहसीलदार से कहा साहब हैंडपंप खुदवा दो | Villagers asked the Tehsildar to get the hand pump | Patrika News

ग्रामीणों ने तहसीलदार से कहा साहब हैंडपंप खुदवा दो

locationडिंडोरीPublished: Jan 25, 2020 04:20:14 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं चुनपथरी के ग्रामीण

Villagers asked the Tehsildar to get the hand pump

Villagers asked the Tehsildar to get the hand pump

डिंडोरी/गोरखपुर. करंजिया विखं के अंतर्गत ग्रापं मोहतरा के गांव चुनपथरी के ग्रामीणों ने बजाग तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा को पेयजल की समस्या दूर करने के लिए सामूहिक रूप से एक आवेदन सौंपा आवेदन में स्पष्ट लिखा हैं कि वार्ड क्रमांक 9 बनवासी मोहल्ला में पीने के पानी की विकट समस्या हैं। लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहें हैं पीने के पानी के लिए झिरिया और तालाब पर निर्भर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गंदा पानी का इस्तेमाल करना हमारी मजबूरी बन गई हैं। एक हैण्डपंप खुदवा दें तो पीने के लिए शुद्ध पानी आसानी से मिल सके। गांव में पीने के पानी की गंभीर स्थिति हैं सुबह से ही कड़ी मशक्कत करने के बाद पीने के पानी का इंतजाम करना पड़ता हैं। दूर से पानी लाना पड़ता है जिसके चलते समय की बर्बादी होती हैं। इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा प्लास्टिक डब्बें में पानी का लाया गया सैंपल भी दिखाया गया और बताया कि इस स्तर के पानी का उपयोग करने स्थानीय लोग मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें पीने के पानी के लिए मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारों को इस समस्या से अवगत कराया गया हैं। अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया जलापूर्ति के लिए अभी तक प्रयास नहीं किए गए। ग्रामीणों की शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए तहसीलदार ने मौके से पीएचई के अधिकारी से चर्चा करते हुए इस समस्या का त्वरित निदान करने की बात कहीं और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आप सभी ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिल जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो