मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
रैली में स्वयं सेवी संस्था व शैक्षणिक संस्थानों ने लिया भाग

शहपुरा. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देश पर तहसील विधिक सेवा समिति शहपुरा के तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विविध विद्यालयों के छात्रों सहित स्वयं सेवी संस्था ने भी अपनी सहभागिता दर्ज की। इस रैली में संस्कार पब्लिक स्कूल, एकलव्य स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल कॉलेज, डिग्री कॉलेज के साथ धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 संजू तिवारी ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की इस बीच अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष आर के पाठक, अधिवक्ता डी आर साहू, अधिवक्ता रवि अग्रवाल, सचिव डी सी साहू एवं धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के संरक्षक डॉ स्वेता जैन, सचिव अधिवक्ता निर्मल साहू, सह सचिव खेमलाल साह, दिलीप झरिया, सुरेन्द्र साहू, डॉ सनद साह, योग प्रभारी ब्रज बिहारी साहू, रोहित, जतिन, विवेकानन्द साथ ही विद्यालय से अविनाश झारिया, अंजलि साहू, अनिल झरिया एवं तहसील विधिक सेवा समिति से महेंद्र, दीपांशु आदि लोग उपस्थित रहे है ।
अब पाइए अपने शहर ( Dindori News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज