डिंडोरी

ग्रामीणों ने गिनाई समस्या, कलेक्टर ने निराकरण के दिए निर्देश

ग्राम चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

डिंडोरीOct 17, 2019 / 10:06 pm

Rajkumar yadav

Villagers counted the problem, Collector gave instructions to solve

डिंडोरी .प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने तथा ग्रामीणों की समस्याओं का ग्राम स्तर पर ही निराकरण करने के लिए ग्राम पंचायत चंदना जनपद पंचायत करंजिया में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा धान उपार्जन की पंजीयन की तिथि 16 अक्टूबर से बढाकर 25 अक्टूबर तक कर दी गई है। जिले में खरीफ फसल के लिए 31 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इस अवसर पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एम.एल. वर्मा, एसडीएम डिंडोरी सत्यम कुमार, सहायक आयुक्त डॉ. अमर सिंह उईके, डीपीसी राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी.कर्मचारी मौजूद थे। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को विस्तार से सुना और विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने को कहा। कार्यक्रम में विनोद कुमार साहू ने बताया कि तीन साल पहले उसका गोमती साहू से विवाह हुआ है। बार-बार आवेदन देने के बावजूद भी मतदाता सूची में गोमती बाई साहू का नाम नहीं जोडा गया है। राशन कार्ड में भी गोमती बाई साहू का नाम नहीं जोडा जा रहा है। जिससे उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल रहा है। कुम्बा बाई, भद्दी बाई, रामवती बाई, पचली बाई, श्याम सिंह ने भी राशन नहीं मिलने की समस्या बताई। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि उन्हें राशन पात्रता पर्ची प्रदान की जावे। जिससे उन्हें सहकारी उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न मिल सके। रमोतिन बाई, सुभाष सिंह, राजेश्वरी बाई ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग की। कलेक्टर कार्तिकेयन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करंजिया को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से पवन सिंह और प्रेमचंद ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित करने को कहा। बुल्लो बाई, नरबदिया बाई ने मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना से लाभांवित करने को कहा। उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना की राशि नहीं मिल रही है। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत चंदना में पेयजल की समस्या है। लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नलजल प्रदाय योजना प्रारम्भ किया जाए। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को जल स्त्रोत का परीक्षण कर अवगत कराने को कहा। जिससे ग्राम पंचायत चंदना में पेयजल संकट से निपटने के लिए नलजल प्रदाय योजना प्रारम्भ किया जा सके। ग्रामीणों ने बताया गया कि आंगनबाडी केन्द्र चंदना जर्जर हालत में है अत: आंगनबाडी केन्द्र की मरम्मत कराई जाए। कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र चंदना का मरम्मत करने को कहा है। आयोजित कार्यक्रम में जनकी बाई, रामवती बाई ने भी शौचालय निर्माण करने की मांग की।

Home / Dindori / ग्रामीणों ने गिनाई समस्या, कलेक्टर ने निराकरण के दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.