बूथ विस्तारक योजना के तहत किया जा रहा समय दान
डिंडोरी
Published: January 29, 2022 01:33:10 pm
डिंडोरी. कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बूथ विस्तारक योजना के अन्तर्गत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को समय दान किया जा रहा है। जिसमे प्रत्येक बूथो पर बूथ समिति का डिजीटल एवं फिजीकल सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, बूथ विस्तारक सुदील बरमैया एवं एप्प विस्ताक व युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के द्वारा वार्ड क्र 6 गल्ला गोदाम मे जाकर लोगो की समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष से बातचीत की एवं बूथ समिति गठित कर भौतिक एवं डिजीटल सत्यापन किया। मण्डल समनापुर के ग्राम केन्द्र गौराकन्हारी मे भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा बूथ समिति का डिजिटल एवं भौतिक सत्यापन कार्य की समीक्षा की एवं मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत ने ग्रामीणजनो की उपस्थिति मे ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम केन्द्र औरई मे मण्डल विस्तारक अनुराग गुप्ता एवं मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर एप्प संचालक कुंजन नंदेहा ने ग्राम औरई मे बूथो का सत्यापन कार्य किया। शाहपुर मे मण्डल मे ग्राम केन्द्र घुसिया के मतदान केन्द्र सिंगारपुर मे एप्प विस्तारक तुलाराम प्रजापति के द्वारा बूथ समिति गठित की गई। शहपुरा मे मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम केन्द्र करौदी मे बूथ एवं पन्ना समिति का गठन किया गया। वही शहपुरा के नगर केन्द्र मे एप्प विस्तारक देवेन्द्र बनवासी एवं बूथ विस्तारक अरूण गुप्ता के द्वारा समिति का गठन किया गया। ग्राम केन्द्र अमेरा के देवरी बूथ मे बूथ विस्तारक मोहन वनवासी और कृष्णा वरकड़े के द्वारा समिति का गठन किया गया। मण्डल अमरपुर मे बूथ विस्तारक काशी जयसवाल एवं एप्प विस्तारक दिनेश यादव के द्वारा ग्राम केन्द्र भानपुर के ग्राम मौहारी मे बूथ समिति का सत्यापन किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें