पहले से था परिचय, आर्थिक रूप से करता था मदद
डिंडोरी
Updated: March 04, 2022 12:36:12 pm
डिंडोरी. तीन दिन पहले हुई किशोरी की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने किशोरी को देर रात घटना स्थल पर बुलाकर उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कृत्य के बाद हत्या कर पहचान छिपाने पत्थर से चेहरा कुचल दिया था। हत्या की वजह एक तरफा प्रेम प्रसंग और किशोरी द्वारा पैसे न लौटाया जाना बताया जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि लगभग तीन दिन पहले 28 फरवरी की रात में हुई किशोरी की हत्या की गुत्थी एसआईटी की टीम गठित कर सुलझा ली गई है। मामले में तफ्तीश के बाद सब्जी व फल व्यवसायी प्रदीप परिहार को गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ के दौरान किशोरी की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
कॉल डिटेल के आधार पर की पूछताछ
जांच के दौरान एसआईटी ने घटना स्थल का जायजा ले प्रत्येक बिंदुओं पर पड़ताल करते हुये किशोरी की पहचान सामने आने पर उसके मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया था। जिसमे मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के अवलोकन के बाद पूछताछ में संदेही प्रदीप ने बताया कि वह मृतिका को पहले से जानता था और दोनों के बीच बात-चीत भी होती थी। घटना दिनांक को भी आरोपी ने किशोरी से संपर्क किया लेकिन किशोरी उसका फोन काट रही थी। साथ ही किशोरी ने उसकी मां के सांथ अपशब्दों का प्रयोग किया था, जो कि उसे नागवार गुजरा और उसने योजना बनाकर रात 10.30 बजे किशोरी को घटना स्थल पर बुलाया था। जहां उसने युवती से जबरजस्ती करते हुये मारपीट कर दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी पहचान छिपाने पत्थरों से वार कर उसका चेहरा बिगाड़ दिया था।
लाठी और पत्थर से वारदात को दिया अंजाम
आरोपी का कहना है कि वह बतौर मदद किशोरी को कुछ पैसे दिए थे जो वह लौटने तैयार नहीं थी। इसकी जानकारी उसने उसके परिजनो को भी दी थी लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिले। उसने ठान लिया था कि यदि उसकी किशोरी से धोखे से भी मुलाकात हो गई तो वह उसे जान से मार देगा। घटना दिनांक को उसने लाठी और पत्थर से पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इन्होंने किया खुलासा
घटना के खुलासे में एसडीओपी रवि प्रकाश द्वारा गठित एसआईटी टीम में निरीक्षक सीके सिरामे, थाना प्रभारी अजाक भुपेन्द्र आर्मो, उनि अनुराग जामदार, गंगोत्री तुरकर, सउनि मुकेश बैरागी, बिपिन जोशी, अतुल हरदाहा, सुधीर पटेल, प्रआर सतीश मिश्रा, केके श्रीवास, अभिमन्यू वर्मा, केपी सिंह, आर. संदीप साहू, देवेंद्र, सुनील गुर्जर, महिला आर. भगवती रावत की सराहनीय भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
नहीं हो रही थी बात, पैसे भी नहीं लौटा रही थी
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप किशोरी से एक तरफा प्रेम करता था। मामले में मृतिका के करीबियों से पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी और मृतिका के बीच बातचीत होती रहती थी। आरोपी मृतिका से एक तरफा प्रेम करता था लेकिन मृतिका स्वीकार करने तैयार नहीं थी। इस बीच आरोपी युवती की समय-समय पर आर्थिक रूप से मदद भी करता था। पिछले कुछ समय से मृतिका ने प्रदीप से बात करना बंद कर दिया था। वह पैसे नही लौटा रही थी।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें