scriptनालियों का पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित न हो, करेंगे बेहतर प्रबंध | Water from drains should not flow in the Narmada river better manageme | Patrika News

नालियों का पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित न हो, करेंगे बेहतर प्रबंध

locationडिंडोरीPublished: Feb 16, 2021 07:33:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

शांति समिति की बैठक में नर्मदा जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा

Water from drains should not flow in the Narmada river; better management

Water from drains should not flow in the Narmada river; better management

डिंडोरी. जिले में नर्मदा जंयती का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। नर्मदा जयंती में पहुंंचे श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने नर्मदा जयंती का पर्व जिले में सफलतापूर्वक संचालित हो इसके लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिला भाजपा महामंत्री राजेन्द्र पाठक, महेश पारासर, रेवा पाण्डेय, मो. हॉजी इकबाल, जयसिंह मरावी, हरेन्द्र मार्को, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अपर कलेक्टर मिनिषा भगवती पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, एसडीएम डिंडोरी महेश मण्डलोई, एसडीएम शहपुरा अंजू अरूण विश्वकर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि नर्मदा जंयती के अवसर पर नर्मदा नदी के घाटों की साफ. सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। नगर की यातायात व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायेगी। नर्मदा जयंती के अवसर पर बस स्टैण्ड डिंडोरी और उत्कृष्ट विद्यालय का मैदान पार्किंग स्थल रहेंगे। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग करना होगा। रात्रिकाल में नर्मदा नदी के तट तथा आवागमन के रास्तों पर प्रकाश का प्रबंध किया जायेगा। सडक मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाए। विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि डिंडोरी नगर से बहने वाली नालियों का पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किया जायेगा।
उन्होंने नर्मदा जन्मोत्सव के दिन श्रद्धालुओं के लिए पेयजल का प्रबंध, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तथा चलित शौचालयों का प्रबंध करने के निर्देश दिए। नर्मदा जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जायेगी और डेमघाट में नर्मदा जी की महाआरती की जायेगी। महाआरती में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं श्रद्धालुजन सम्मिलित होंगे। कलेक्टर ने नर्मदा जी की महाआरती के लिए विभागीय अधिकारियों को समुचित तैयारियां करने के निर्देश दिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो