अवस्थाओं के बीच फॉरेस्ट नाका में यातायात व्यवस्था का संचालन
डिंडोरी
Published: March 26, 2022 02:45:19 pm
शहपुरा. नगर के फॉरेस्ट नाका के पास एक सेंट्रिंग के सामान से भरा ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिससे कोई बड़ी हानि तो नहीं हुई लेकिन यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई। वहां पर मौजूद लोगों का कहना है की इस चौराहे में आए दिन जाम लगा रहता है और छोटी मोटी घटनाएं होती रहती है। इसके पहले भी बेलगाम डंपर फॉरेस्ट नाका को तोड़ कर चला गया था लेकिन हद तो तब हो गई शुक्रवार की शाम सेट्रिंग के सामान से भरी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत थी कि आस-पास की दुकानें इसकी चपेट में नहीं आई। यदि ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में यह दुकानें आ जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। थोड़ी सी भी चूक होती तो नगर में मातम का माहौल छा जाता। मौके पर जमावड़ा लगा रहा घटनास्थल से ड्राइवर को पुलिस थाना ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर डिंडोरी से सेटिं्रग लेकर कटनी की ओर जा रहा था तभी शहपुरा नाका के पास मोड में अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ पर इस घटना से यातायात व्यवस्था की पोल खुल गई। उक्त ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 21 बी 1337 दमोह का बताया जा रहा है। जो कि डिंडोरी से कटनी जा रहा था इसी दरमियान उमरिया चौराहे पर पलट गया जिसे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली को घटना स्थल से किनारे कराया जिसके बाद आवागमन सुचारु रूप से संचालित हो सका। लोगों का कहना है कि यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसको लेकर यातायात पुलिस द्वारा किसी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जाता। हर दिन यहां कोई न कोई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें