चिकित्सक ने सर्जरी कर बदल दी बालिका की जिंदगी
डिंडोरी
Published: June 02, 2022 11:10:11 pm
डिंडोरी. शाहपुर निवासी 12 वर्षीय बालिका की जीभ तालु से चिपकी हुई थी। जिस वजह से वह अच्छे से बोल नहीं पा रही थी। उसके परिजनो को जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ मेजर विशाल तभाने के संबंध में जानकारी मिली। जिस पर वह बालिका को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने सर्जरी कर उसकी जीभ को तालू से अलग कर दिया। जिसके बाद बालिका के मुंह से पहला शब्द मां निकला जिसे सुनकर सभी द्रवित हो उठे। जानकारी के अनुसार उमा राव 12 वर्ष निवासी शाहपुर की जीभ तालू में चिपकी होने के कारण बोलने ने अक्षम थी। इस समस्या को लेकर बच्ची के परिजन परेशान थे किन्तु महानगर में जाकर उपचार करवा पाना उनके लिए संभव नहीं था। 12 वर्ष के बाद परिवार की उम्मीद की किरण उस समय जागी जब उन्हें जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. मेजर तभाने की जानकारी लगी। शाहपुर निवासी परिजनों ने बच्ची को जिला चिकित्सालय में डॉ तभाने को दिखवाया। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल में ही सर्जरी कर जीभ को तालू से अलग किए जाने की जानकारी दी और बुधवार को बच्ची को जिला चिकित्सलय में भर्ती किया गया। डॉ. मेजर तभाने ने उक्त बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया। जिसके बाद फिलहाल बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती है। जानकारी में बताया कि बच्ची अभी मां और पापा शब्द का साफ-साफ उच्चारण कर रही है। फिलहाल उसे सर्जरी के बाद आराम की जरूरत है। डॉ. मेजर तभाने ने बताया कि पैदा होने के समय से बच्ची की जीभ में जो समस्या थी उसका सफलता पूर्वक निदान कर दिया गया है और अब बच्ची धीरे धीरे आम व्यक्ति की तरह बोलने लगेगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें