scriptपेयजल समस्या के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं | Women reached collectorate to solve drinking water problem | Patrika News

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं

locationडिंडोरीPublished: Feb 18, 2020 10:28:52 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

कलेक्टर ने जनसुनवाई में 122 आवेदन पत्रों का किया निराकरण

Women reached collectorate to solve drinking water problem

Women reached collectorate to solve drinking water problem

डिंडोरी. कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। कलेक्टर कार्तिकेयन ने सभी आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो पाया उन आवेदन पत्रों के लिए आवेदकों को समय सीमा दे दी गई है। सभी अधिकारियों को समय सीमा में जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण कर अवगत कराना होगा। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित 122 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। आयोजित जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल वर्मा, एसडीएम डिंडोरी कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के मेहरा, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में वंदना मानिकपुरी ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि ग्राम पंचायत देवरी माल जनपद पंचायत व जिला डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 02 में नलजल योजना बंद पड़ी है। वार्ड क्र. 02 में एक पुराना हैण्डपंप है जो सूख चुका है। इसमें पानी भी बहुत कम आता है। वार्डवासियों को पेयजल और निस्तार के लिए पानी नहीं मिलता है। वार्ड क्र. 02 की माहिलाओं को रोजाना पानी के लिए एक किमी दूर जाना पडता है। जिससे महिलाओं को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पडता है। वंदना मानिकपुरी ने बताया कि उसने पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की समस्या के संबंध में ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस कारण ग्राम पंचायत देवरी माल की महिलाओं को जनसुनवाई में आकर आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड रहा है। कलेक्टर ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समस्याओं का निराकरण करने को कहा है। जनसुनवाई में तीजा बाई, कमला बाई, ममता बाई ने बताया कि वार्ड क्र.15 नगर पंचायत डिंडोरी के बिरसामुण्डा स्टेडियम के पीछे स्थित गड्ढे का समतली करण करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड क्र.15 में स्टेडियम का निर्माण किया गया है। जिससे स्टेडियम के पीछे गड्ढा हो गया हैं। इससें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में बैया बाई, गोठो बाई, सुकरो बाई ग्राम पंचायत पडरिया तहसील एवं जिला डिंडोरी ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया है कि उन्हें सहकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल रही है। उन्होंने फिंगर स्केन नहीं होने की समस्या बताई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिससे हितग्राहियों को खाद्यान्न मिल सके। जनसुनवाई में इसी प्रकार से आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए। आवेदकों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग, बिजली की समस्या, पेयजल की समस्या, मजदूरी भुगतान की समस्या, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की मांग के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो