script

कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पहुंचकर शिकायतों का करें निराकरण, रूकी परियोजनाओं को शुरू करायेंगे

locationडिंडोरीPublished: Jan 23, 2019 11:57:30 am

Submitted by:

shubham singh

प्रभारी मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया

Worker complaints are disposal

Worker complaints are disposal

डिंडोरी। जिले के प्रभारी मंत्री तरूण भनोट के प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला की अगुवाई में कांग्रेसियों ने जगह जगह स्वागत करते हुये कमलनाथ का जयघोष किया। जोगी टिकरिया में एमपीटी से शुरू हुआ स्वागत का क्रम पूरे नगर में चला। सुबखार, रानी अवंती बाई चौक, भारत माता चौक, स्टेट बैंक तिराहे के पास कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें फूलमाला पहना स्वागत किया। खनूजा कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे में जाकर प्रभारी मंत्री ने माथा टेका। स्थानीय विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि कांग्रेेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम करें और योजनाओं से आम जन को लाभांवित करवायें। आमजन की समस्याओं के निराकरण में कार्यकर्ताओं का अहम रोल है। मंत्री तरूण भनोट के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सम्मति सैनी भी नगर में पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बिहारी शुक्ला, विधायक भूपेन्द्र मरावी, पूर्व विधायक डॉ नन्हें सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश राजपाल, रजनीश राय, भीम अवधिया, ब्रजेन्द्र दीक्षित, आलोक शर्मा, राजेश गुप्ता, दिनेश बर्मन, अकील अहमद, शमीम मंसूरी, रूपा उरैती, गणेश दास सोनवानी, अविनाश गौतम, मुस्ताक खान, भरत पाण्डेय, राकेश सिहारे, राजेन्द्र सोनकिया सहित जिले भर से आये कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।

सरकार ने वचन पत्र में किये वायदे को पूरा करना शुरू कर दिया है

प्रभारी मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आमजन के बीच पहुंच योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अपने वचन पत्र में किये वायदे को पूरा करना शुरू कर दिया है और इसका लाभ आमजन को मिलना चाहिये। साथ ही उन्होंने भाजपा को आडे हाथों लेते हुये कहा कि हमें किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है और हम जनता को जवाब देंगे। जिले में प्रभारी मंत्री के रूप में वह सभी को साथ लेकर काम करने की मंशा जाहिर की। जिले में रूकी परियोजनाओं को शुरू करायेंगे। पहली प्रशासनिक बैठक है जिसमें निर्देश दिये जायेंगे कि गडबड अधिकारी जो सरकार को चूना लगा रहे हैं या तो वह अपनी आदत बदलें या डिंडोरी से बाहर जायें। हमारी प्राथमिकता में जलसंकट को दूर करने की है पहले से ऐसी कार्ययोजना बनायें ताकि गर्मी में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने योजनाओं में जो खर्च हो रहा है उसकी समीक्षा करने की बात कहते हुये कहा कि कार्यकर्ता भी ग्रामीण क्षेत्र में जायें और जहां गडबडी है उसकी जानकारी दें मैं स्वयं पहुंच वहां निरीक्षण करूंगा। योजनाओं में हो रही गडबडी के सवाल पर उन्होंने कहा कि गडबडी हो रही थी इसीलिये सरकार बदली है। कार्यकर्ता पदाधिकारी आफिस में बैठ शिकायतों का इंतजार न करें बल्कि जमीनी स्तर पर पहुंच समस्याओं के निराकरण का काम करें।

ट्रेंडिंग वीडियो