scriptग्रामीणों को दिया गया योग का प्रशिक्षण | Yoga training given to the villagers | Patrika News

ग्रामीणों को दिया गया योग का प्रशिक्षण

locationडिंडोरीPublished: Jul 13, 2019 10:24:27 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

योग शिविर का किया गया समापन

Yoga training given to the villagers

Yoga training given to the villagers

डिंडोरी. ग्राम दियाबार रैयत कसई सोडा में ग्रामीणों को जिला योगप्रचारक रामानुज डिंडोरी के द्वारा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के माध्यम से पांच दिवसीय योग शिविर का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ग्राम के सभी के सहयोग से सुबह शाम योग के साथ साथ स्कूल विद्यालयों में योग प्रशिक्षण एक एक दिन का व स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण नशा मुक्त अभियान चलाया गया । रामानुज प्रचारक ने कहा कि योग से जीवन व जगत से सम्बद्ध समस्त समस्याओं और विषमताओं पर नियंत्रण व विजय प्राप्त की जा सकती है। योग विज्ञान समस्त जीवन शैली का नाम है जिसमें व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व सकारात्मक रूप में प्रभावित होता है। इस से व्यक्ति न केवल आधि व्याधि से मुक्त होता है अपितु समाधि की प्राप्ति भी कर लेता है। प्रतिदिन योग करने से व्यक्ति के जीवन से रोग शोक छुद्रता तनाव अवसाद आत्मग्लानि मोह व दरिद्रता आदि व्यक्ति की कमजोरियां समाप्त हो जाती है। ऐसे लोगों से युक्त समाज समात पूर्ण प्रगतिशील होता है तथा राष्ट्र समृद्ध बन जाता है। योग शिविर में फूल चंद गोयल, त्रिलोक पुसाम, रंजीत पुसाम, लीला बाई, राधाबाई गोयल, प्रीतम कृष्णा, चेतू, लक्ष्मण, गणेश, भूनेश्वर, चमेली, चित्रा, तनीषा, राहुल, दीक्षा, दीप्ति, गुंजन, दीप शिखा आदि का विशेष योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो