script

युवक पर बका से जानलेवा हमला, एक गिरफ्तार, तीन फरार

locationडिंडोरीPublished: Dec 16, 2018 07:32:38 pm

Submitted by:

shubham singh

पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

young man Murderous assault one repeater arrested

young man Murderous assault one repeater arrested

डिंडोरी। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर कुछ लोगों ने बका से जानलेवा हमला कर दिया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। युवक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर के नर्मदागंज में एक युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। वारदात में चार आरोपियों के शामिल होने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते आदिवासी युवक के घर में जबदस्ती घुस बका से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिससे युवक के सिर में
संघातक चोटें पहुंची है। वारदात की
सूचना मिलते ही पुलिस ने एक
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
जबकि तीन अन्य फरार होने में
कामयाब हो गये है। इस अपराधिक
घटना के बाद नगर में कानून
व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।
इसके चंद पूर्व भी नगर के व्यस्ततम
चौराहे रानी अवंती बाई चौक पर भी
दो गुटो ने खुलेआम हथियारों का
प्रदर्शन कर राहगीरों का खौफजदा
कर दिया था और अब घर में घुस
कर युवक पर जानलेवा हमले की
वारदात ने शहर में आतंक पैदा कर
दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के
मुताबिक अंकित उइके पिता अशोक
उइके 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10
नर्मदागंज शुक्रवार की रात लगभग
10 बजे आटोमोबाईल दुकान से घर
पहुंचा था। इसी दौरान अकबर अली,
आजाद अली, वसीम खान और
शाहरूख खान घर पहुंचे और गाली
गलोज करते हुए अंकित से मारपीट
करने लगे इसी दौरान अकबर ने हाथ
में रखे बका से सिर पर हमला कर
दिया। अंकित पर हमला होते देख मां
बचाने के लिए दौड़ी तो उसे ध?का
देकर गिरा दिया गया। आवाज
सुनकर दूसरे कमरे से पिता बाहर
आया और बीच बचाव किया जाते
जाते उक्त के द्वारा जान से मारने की
धमकी दी गई है। लहुलूहान अंकित
को पिता ने अन्य के सहयोग से जिला
चिकित्सालय में भर्ती कराया और
कोतवाली पहुंच उक्त चारों के
खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस ने उक्त चारों आरोपियों के
खिलाफ 452, 294, 323 एवं 506
के तहत मामला दर्ज करते हुए
आरोपियो की तलाश शुरू की जिसमे
एक आरोपी को गिरफ्तार हुए
न्यायालय मे पेश किया और तीन
आरोपी फरार बताए गए है।

ट्रेंडिंग वीडियो