scriptपरिवार का पेट पालने भटक राह युवा, पंचायत से नहीं मिल रही मदद | Young people wandering to feed the family, not getting help from Panch | Patrika News

परिवार का पेट पालने भटक राह युवा, पंचायत से नहीं मिल रही मदद

locationडिंडोरीPublished: Apr 07, 2020 10:12:54 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

ग्राम पंचायत किसलपुरी का मामला, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

Young people wandering to feed the family, not getting help from Panch

Young people wandering to feed the family, not getting help from Panch

डिंडोरी/किसलपुरी. प्रतिदिन मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले युवक के सामने इस संकट की घड़ी में दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में ग्राम पंचायत भी उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। सरपंच, सचिव भी परिवार की किसी भी प्रकार से मदद करने आगे नहीं आ रहे हैं। ऐसे में युवक व उसके परिवार के सामने भूखो मरने की नौबत आ गई है। मामला ग्राम पंचायत किसलपुरी का है। जहां स्थानीय निवासी युवक अपनी दो बहन व बूढी मां के साथ लगभग १५ वर्ष से ग्राम पंचायत की आवास कॉलोनी में निवास कर रहा है। रोज कमा कर अपना व अपने परिवार का पेट पालने वाले इस युवक के लिए यह मुश्किल की घड़ी है। चारो तरफ काम बंद है ऐसी स्थिति में परिवार के चार सदस्यों का पेट पालना उसके लिए बड़ा ही कठिन हो रहा है। लगभग १५ वर्ष से ग्राम पंचायत में रह रहे इस परिवार को शासन की किसी भी योजना का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है। इस परिवार का नाम न तो सर्वे सूची में है और न ही शासन की योजना का लाभ दिलाने वाले सर्वे में इस परिवार को लाभ दिलाने पंचायत ने कोई प्रयास नहीं किए। जिसके चलते अब परिवार के सामने भारी संकट आन खड़ा हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो