scriptकिशोरी का अपहरण कर किया दुराचार, मामला दर्ज | youth Kidnapping teenager and did misdeed | Patrika News

किशोरी का अपहरण कर किया दुराचार, मामला दर्ज

locationडिंडोरीPublished: May 13, 2019 01:41:08 pm

Submitted by:

amaresh singh

नाबालिग डिंडोरी में रहकर सिलाई कढाई का काम सीख रही थी

youth Kidnapping teenager and did misdeed

किशोरी का अपहरण कर किया दुराचार, मामला दर्ज

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत दो अलग अलग शिकायतों पर पुलिस ने शनिवार को दुराचार सहित अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। जानकारी के मुताबिक एक गांव की पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ पहुंच शिकायत दर्ज कराई है कि 2017 में वह कक्षा दसवीं की पढाई कर रही थी। इसी दौरान अनुज शर्मा नामक लड़के से उसकी मुलाकात हुई और बातचीत के दौरान उससे वह शादी करने का झांसा देते हुये शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। मना करने के बाद भी वह जानते हुये वह नाबालिग व आदिवास सामाज से है बावजूद इसके अपने झांसे में लाकर अनेकों बार दुराचार को अंजाम दिया और शादी का प्रलोभन देते हुये नाबालिग को उसके गांव छोड़ देता था। इसके बाद नाबालिग डिंडोरी में ही रहकर सिलाई कढाई का काम सीखती थी। जहां अनुज शर्मा उससे मिलता रहता था कोर्स पूरा होने के बाद युवती अपने घर पर रहकर घरेलू काम करती थी। लगभग पांच महिने पहले उक्त आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर गांव से ले आया और डिंडौरी में एक किराये के कमरे में रख रहा था। युवती ने शिकायत में बताया कि वह इस दौरान गर्भवती भी हो गई थी। कुछ दिनों बाद उसे फिर युवक ने गांव वापस छोड़ दिया। 1 अप्रेल को युवक ने युवती को फोन लगाया और पूछा कि कहां हो युवती ने घर पर होने की बात बताई जिसके बाद युवक गांव पहुंच ऑटो से लेकर डिंडोरी आ गया। उक्त घटना युवती ने परिवार के लोगों को नही बताया रविवार को नाबालिग का पिता तलाश करते हुये पहुंचा जिसे युवती ने पूरी घटना बताई। जिसके बाद कोतवाली पहुंच युवती ने शिकायत दर्ज कराई है।

शादी का दिया झांसा
वहीं एक अन्य मामले में युवती की शिकायत पर विकास मिश्रा के खिलाफ दुराचार का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया है। शिकायत में युवती ने बताया कि डिंडोरी में रहकर वह पढाई करती है इसी दौरान एक वर्ष पहले उसकी मुलाकात विकास मिश्रा से हुई थी। जिससे फोन में बात चीत होती थी बात चीत के दौरान विकास मिश्रा ने 2019 में शादी करने का प्रलोभन दिया था। जिस पर युवती ने परिवार से चर्चा करने की सलाह दी थी। लेकिन युवक बात को टालते हुये 25 जनवरी को अपनी मोटर सायकिल में घुमाने के बहाने ले जाकर जंगल में दुराचार किया। पीडि़ता के द्वारा विरोध किया जा रहा था लेकिन उसके द्वारा शादी करने का झांसा देते हुये दो से तीन बार दुराचार को अंजाम दिया। पीडि़ता ने अपने परिवार को बताते हुये रविवार को उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 व एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो