script

करंजिया को स्वच्छ बनाने युवाओं ने उठाया बीडा

locationडिंडोरीPublished: May 13, 2019 10:01:59 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

नालियों के जीर्णोद्धार के लिए दिया आवेदन

Youth took advantage of cleanliness of Karanjia

Youth took advantage of cleanliness of Karanjia

करंजिया. मुख्यालय में मुख्य मार्ग किनारे गंदगी का अंबार जमा हुआ है जो स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता नजर आता है कई दिनों से मार्ग किनारे, नालियों मे गंदगी बढती जा रही है। जिससे स्थानीय लोगो को समस्या हो रही है लेकिन कोई भी जिम्मेदार आगे आने को तैयार नही हो रहा था। ऐसे मे युवा वर्ग करंजिया विकास युवा समिति के बैनर तले स्वच्छता अभियान के प्रति रूचि दिखाते हुए साफ सफाई का बीडा उठाया है।
रविवार को युवा वर्ग के द्वारा बाजार टोला स्थित हुनमान मंदिर के प्रांगण मे साफ सफाई की। इस दौरान 15 से 20 युवा मौजूद रहे और पूरे क्षेत्र को गंदगी से मुक्त किया। इस कार्य से युवाओं ने करंजिया मुख्यालय को साफ सुथरा करने के लिए वचन वद्ध होते हुए आगे भी मुख्यालय मे स्वच्छता रखने एवं लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । इसी तारतम्य मे युवा वर्ग के द्धारा मुख्यालय मे रोड किनारे साफ सफाई करने एवं नालियों के जीर्णोद्वारा के लिए ग्राम पंचायत करंजिया में आवेदन दिया। इस दौरान युवा वर्ग ने अपनी बात रखते हुए कहा की अभियान के तहत ग्राम पंचायत एवं अन्य शासकीय संगठनों के द्वारा कार्य किये गये परन्तु मुख्यालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है। मुख्यालय मे न तो कही स्वच्छता दिखाई देती है और न ही नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक है। मुख्य मार्ग से लेकर खन्नात तिराहा एवं सार्वजनिक स्थानों मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे करंजिया का स्वच्छता स्तर निम्न कोटी का प्रदर्शित होता है। साप्ताहिक बाजार मे दुकानदारों एवं स्थानीय दुकानदारो के द्वारा पूरा कचरा नालियों मे एवं सडक पर फेंक दिया जाता है जिससे गंदगी बढती जा रही है। वहीं नालियों के अभाव से गंदा पानी रोड पर बहता है एवं घरो के अंदर घुस जाता है ऐसे मे आम लोगो को काफी परेशानियां होती है। ग्राम पंचायत को आवेदन देते हुए युवा वर्ग ने सरपंच एवं सचिव से हुए नाली निर्माण के लिए मांग रखी साथ ही स्वच्छता के लिए साथ मे निकलकर लोगो को प्रेरित करने एवं साफ सफाई मे सहयोग की मांग की। ग्राम पंचायत सरपंच राजेन्द्र टेकाम ने युवा वर्ग का साथ देने की बात कही। ग्राम पंचायत ने भी अपनी समस्या को रखते हुए कहा की नाली निर्माण के दौरान स्थानीय लोगो के द्वारा सहयोग नही किया जाता जिससे व्यवस्थित रूप से कार्य नही हो पाता। युवा वर्ग ने श्रमदान कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं एवं स्थानीय लोगो को जोड कर स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ सफाई करने एवं शासकीय संगठनों को साथ मे जुडकर लोगो को जागरूक करने की अपील की है । इस दौरान युवा वर्ग के प्रशांत ंिसंह राजपूत, गौरव नगायच, निखिल साहू, प्रशांत गुप्ता, सुयश साहू, पंकज साहू, अभिषेक पांडे, आर्यंक पाठक, नितेश साहू, अतुल श्रीवास, प्रांशू राय, अमन राय, अमन गुप्ता, जय गुप्ता, मनीष रणवास, पुल्कित रणवास, अरशिल अली, नजर खान, मोहित चंदेल एवं अन्य युवा उपस्थित रहें ।
हम युवको के द्वारा स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए मुख्यालय मे साफ सफाई चालू कर दी है। नालियों का अभाव है जिससे रोड किनारे लोगो को समस्या होती है। प्रशांत सिंह राजपूत करंजिया
हम युवा श्रमदान को तैयार है हमारे साथ शासकीय संगठन के साथ ही समाज सेवी व अन्य वर्ग भी जुड़े तो स्वच्छता को लेकर हमारे द्वारा किया जा रहा प्रयास पूर्णत: सफल होगा।
गौरव नगायच करंजिया

ट्रेंडिंग वीडियो