डिंडोरी

परिवार की तरह कार्य करता है युकां संगठन

संगठन को मजबूत करने के लिए एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम

डिंडोरीNov 30, 2021 / 12:44 pm

shubham singh

Yuk Organization Acts Like Family

डिंडोरी. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव म.प्र. युवा कांग्रेस प्रभारी अंकित टेढ़ा के मुख्य आतिथ्य में डिंडोरी युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, शिवराज सिंह ठाकुर जीतू की अध्यक्षता में डिंडोरी युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले से आये युवा कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा युंका राष्ट्रीय सचिव अंकित टेढ़ा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिला स्तरीय बैठक में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी, विस स्तरीय व ब्लाक स्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का उद्देश्य कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोडऩा ही नहीं बल्कि अंतिम छोर के युवा को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करना भी है। युवाओं को राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम युवा कांग्रेस निरंतर करते आई है। युवा कांग्रेस के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिले की दो विधानसभाओं के समस्त मतदान केन्द्रो पर एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत् युवाओं को जोड़ा जा रहा है। युवा कांग्रेस डिंडोरी का संगठन एक परिवार की तरह कार्य करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकित टेढ़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस ने जिस प्रकार से कोरोना काल में आमजन की सेवा की है उसका कोई दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलता है। युवा कांग्रेस का संगठन भाईचारे, प्रेम व सद्भाव की भावना को युवाओं के माध्यम से पूरे देश में फैलाने का काम कर रहीं है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को एक बूथ पांच यूथ कार्यक्रम के तहत् जिम्मेदारियां दी गई। कार्यक्रम से पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष वैभव कृष्णा परस्ते युवाओं के साथ नगर में रैली निकालकर राष्ट्रीय सचिव का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष अमन पाठक, रसूल खान, ज्योतिरादित्य भलावी, इमरान सिद्दिकी, रोशन पन्द्राम, शफीक खान, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष वैभव कृष्णा परस्ते, हरितलाल हंसराज, नमन जैन, मोनू श्याम, राजेश मरावी, अरूण परस्ते, ईशू गवले, शोभित गवले, चंदन यादव, कविन्द्र परस्ते, पवन मरावी, राजू उइके, संतोष उइके, दीपांशु जैन, भरत चंदेल, हबीब कुरैशी, ऋषभ पड़वार, हरिराज बिलैया, शनि सिद्दकी, अलीम कुरैशी, संदीप शाह मरकाम, मनीष मार्को, नवीन राय, आनंद ठाकुर सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Home / Dindori / परिवार की तरह कार्य करता है युकां संगठन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.