script3 more cases of scrub typhus reported, 5 deaths in Odisha | स्क्रब टाइफस के 3 और मामले सामने आए, ओडिशा में 5 मौतें, जानिए लक्षण, बचाव | Patrika News

स्क्रब टाइफस के 3 और मामले सामने आए, ओडिशा में 5 मौतें, जानिए लक्षण, बचाव

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 06:28:02 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Symptoms of Scrub Typhus : स्क्रब टाइफस (Scrub typhus ) एक डरावनी बैक्टीरियल बीमारी है जो माइट्स (चिगर्स) के काटने से होती है और इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द और काटने के स्थान पर खुजली शामिल होती है।

Symptoms of Scrub Typhus
Symptoms of Scrub Typhus
Symptoms of Scrub Typhus : स्क्रब टाइफस (Scrub typhus ) एक डरावनी बैक्टीरियल बीमारी है जो माइट्स (चिगर्स) के काटने से होती है और इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द और काटने के स्थान पर खुजली शामिल होती है। इस बीमारी ने ओडिशा जैसे क्षेत्रों में मौसमी बदलाव के साथ ही फिर से अपना प्रकोप दिखाया है। इस बीमारी के बारे में और इसके इलाज और बचाव के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, हम इस लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.