scriptजानिए डायबिटीज से जुड़े 5 भ्रम और सच | 5 myth and truth about diabetes | Patrika News

जानिए डायबिटीज से जुड़े 5 भ्रम और सच

locationजयपुरPublished: May 12, 2019 06:52:03 pm

डायबिटीज उम्रदराज लोगों के साथ बच्चे, महिलाओं व युवाओं को भी प्रभावित करने लगी है।

5-myth-and-truth-about-diabetes

डायबिटीज उम्रदराज लोगों के साथ बच्चे, महिलाओं व युवाओं को भी प्रभावित करने लगी है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, डायबिटीज उम्रदराज लोगों के साथ बच्चे, महिलाओं व युवाओं को भी प्रभावित करने लगी है। दुनियाभर में करीब 35 करोड़ लोग इससे ग्रस्त हैं व आने वाले 20 सालों में यह आंकड़ा दोगुना होने की आशंका है। जानें इससे जुड़े भ्रम व सच के बारे में-

भ्रम : इलाज के लिए दवा ले रहे हैं तो खानपान व एक्सरसाइज जरूरी नहीं हैं।
सच: यह तथ्य गलत है क्योंकि दवाओं के बावजूद नियमित व्यायाम व संतुलित भोजन रोग को कम करने में 20-30% भूमिका निभाते हैं।

भ्रम: रोग की दवा व इंसुलिन वजन बढ़ाते हैं।
सच: इलाज के लिए पहले से चल रही कुछ तरह दवाओं व इंसुलिन से वजन बढ़ता है लेकिन नई दवाओं व इंसुलिन से शुगर कंट्रोल होने के साथ वजन भी नियंत्रित रहता है।

भ्रम: स्वस्थ व्यक्ति ज्यादा मीठा खाए तो उसे डायबिटीज तय है।
सच: जब तक पाचन व इंसुलिन तंत्र सही कार्य कर रहे हैं तब तक मीठा खा सकते हैं। लेकिन लगातार अधिक मीठी व कैलोरी वाली चीजें खाने से वजन बढ़ता है जो दोनों तंत्र पर दबाव बढ़ाकर इनकी कार्यक्षमता को प्रभावित करने लगते हैं और डायबिटीज को जन्म देते हैं।

भ्रम: कई बार मरीज थोड़ी शुगर बढऩे के बाद भी रोग पर काबू पाने के लिए जोर नहीं देते।
सच: यह गलत है, शुगर का थोड़ा-थोड़ा बढऩा भी किडनी, हृदय, नसों, आंखों की कोशिकाओं को धीरे-धीरे नष्ट करने लगता है। ऐसे में यदि एक बार ये अंग खराब हो जाएं तो इनके दोबारा ठीक होने की आशंका न के बराबर रहती है।

भ्रम: टाइप-2 डायबिटीज 45-50 वर्ष के बाद होती है, 30 की उम्र के बाद सेहत पर ध्यान देंगे।
सच: पहले के मुकाबले डायबिटीज अब 20-25 की उम्र में युवाओं में होने लगी है जिसकी वजह खराब जीवनशैली व असंतुलित खानपान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो