
Covid_0fbd2b
Covid : अमेरिका और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में Covid के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इन वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार को एक विशेषज्ञ ने कहा कि भारत को कोविड की एक और लहर के लिए तैयार रहना चाहिए।
शिव नादर विश्वविद्यालय नोएडा के वायरोलाजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने बताया वायरस निश्चित रूप से फिर से उभर आया है। कोविड का हालिया प्रकोप केपी वेरिएंट के कारण हुआ है-जो ओमिक्रान वैरिएंट से संबंधित है। उन्होंने यह बात अमेरिका में बढ़ते Covid के मामलों को देखते हुए कही। अमेरिका के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़े है। इसी के साथ दक्षिण कोरिया में भी कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, इस वर्ष जून और जुलाई के बीच भारत में covid-19 के 908 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुई हैं। शिव नादर विश्वविद्यालय, नोएडा के वायरोलाजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने बताया, वायरस निश्चित रूप से फिर से उभर आया है। कोविड का हालिया प्रकोप केपी वेरिएंट के कारण हुआ है - जो ओमिक्रान वैरिएंट से संबंधित है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अभी भारत में स्थिति गंभीर नहीं है, लेकिन हमें इसके लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा। भारत में, KP .2 का पहली बार दिसंबर 2023 में ओडिशा में पता चला था। इस बीच, भारत के कई राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। भारत में कोरोना के 279 सक्रिय मामले हैं। इससे पहले कोरोना की दो लहर में लाखों लोगों की मौत हो गई थी।
Published on:
31 Aug 2024 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरोग और उपचार
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
