भारत में कोरोना वायरस का खतरा अभी टला भी नहीं है कि बर्ड फ्लू (Bird Flue) से देश में पहली मौत (Death) हो गई। विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक गंभीर और चिंताजनक बात है।
नई दिल्ली। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में मंगलवार को एच5एन1 वायरस के कारण हुए 'एवियन इन्फ्लुएंजा' (
Avian Influenza) यानी 'बर्ड फ्लू' से 11 साल के एक लड़के की मौत हो गई। बता दें कि भारत में इस तरह की पहली मौत हुई है और इसे चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से गंभीरता से लिया जा रहा है।
चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि एच5एन1 से हुई व्यक्ति की मौत की रिपोर्ट चिंताजनक है और इसकी पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए और तत्काल उपाय किए जाने की जरूरत है।
हालांकि, एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, एम्स में एवियन इन्फ्लुएंजा से संक्रमित कोई दूसरा मरीज नहीं है। वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि बर्ड फ्लू (
Bird Flu) के कई मामले होने की आशंका है, लेकिन अब तक मृत्युदर बहुत कम है। यह फ्लू के प्रकार पर भी निर्भर करता है, क्योंकि वायरस के विभिन्न स्ट्रेन्स का मानव शरीर पर अलग प्रभाव पड़ता है।