scriptआयुर्वेदिक नुस्खे बढ़ाते इम्युनिटी | Ayurvedic Diseases Increasing Immunity | Patrika News

आयुर्वेदिक नुस्खे बढ़ाते इम्युनिटी

locationजयपुरPublished: Jun 04, 2019 10:27:50 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस व डायरिया हो तो आयुर्वेदिक नुस्खों से अपनाकर बचा जा सकता है।

 Immunity

Immunity

बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है
आयुर्वेदिक दवाओं से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस व डायरिया हो तो आयुर्वेदिक नुस्खों से अपनाकर बचा जा सकता है।
डेंगू में 1-2 चम्मच महादर्शन क्वाथ सुबह-शाम खाने के बाद पीने से बुखार घटता है।
मलेरिया में 5 तुलसी के पत्ते, छोटा टुकड़ा अदरक व दो काली मिर्च, एक गिलास पानी में 1/4 होने तक उबालें। गुनगुना सुबह-शाम पीएं, बुखार कम होगा।
स्क्रब टायफस में सहजन के 20 पत्तों को एक गिलास पानी में 1/3 होने तक उबालें। सुबह-रात पीएं।
डायरिया में दो चम्मच दही व एक चम्मच ईसबगोल की भूसी को मिलाकर 4-4 घंटे के अंतराल में मरीज को दें। यदि मरीज को डायबिटीज नहीं है तो एक केले को आधा चम्मच ईसबगोल की भूसी के साथ मैश कर लें। इसे सुबह, दोपहर व शाम को दे सकते हैं।
चिकनगुनिया होने पर हरसिंगार के 5 पत्तों को एक चौथाई चम्मच अजवाइन के साथ एक गिलास पानी में उबालें। सुबह-शाम पीने से जोड़ दर्द में आराम मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो