scriptऑस्टियोपोरोसिस में आयुर्वेदिक दवा से होगा लाभ | Ayurvedic medicine will benefit from osteoporosis | Patrika News

ऑस्टियोपोरोसिस में आयुर्वेदिक दवा से होगा लाभ

locationजयपुरPublished: Apr 27, 2019 05:01:06 pm

ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा पंचतिक्त घृत गुगुलु की टेबलेट और घी एकसाथ लेने से आराम मिलता है।

ayurvedic-medicine-will-benefit-from-osteoporosis

ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा पंचतिक्त घृत गुगुलु की टेबलेट और घी एकसाथ लेने से आराम मिलता है।

ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा पंचतिक्त घृत गुगुलु की टेबलेट और घी एकसाथ लेने से आराम मिलता है। एक शोध में ये निष्कर्ष सामने आए हैं। अध्ययन के अनुसार यह दवा एलोपैथिक कैल्शियम की तुलना में अधिक कारगर है। इस अध्ययन के लिए ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित तीन समूहों पर तीन माह तक शोध किया गया। पहले समूह को पंचतिक्त घृत गुगुलु टेबलेट, दूसरे को पंचतिक्त घृत गुगुलु घी और तीसरे समूह को टेबलेट व घी दोनों दिए गए। सबसे अधिक लाभ टेबलेट व घी एक साथ लेने वाले मरीजों को हुआ। इस समूह में गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों की बीएमडी यानी बोन मिनरल डेंसिटी टैस्ट रिपोर्ट नेगेटिव से पॉजिटिव आई।

205 करोड़ से अधिक भारतीय ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हैं।
73 लाख पुरुष ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित हैं।
सबसे ज्यादा महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस रोगी से पीड़ित होती हैं।
ध्यान रहे : आयुर्वेद में दवाइयों की खुराक रोग के आधार पर तय की जाती है इसलिए इसका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह से ही करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो