scriptनीम की पत्तियों से अस्थमा में राहत, जानिए और फायदे | Benefits of Neem leaves | Patrika News
रोग और उपचार

नीम की पत्तियों से अस्थमा में राहत, जानिए और फायदे

पेट में कीड़े होने पर नीम की नई और ताजा पत्तियों का उपयोग करना चाहिए

जयपुरMar 08, 2015 / 02:31 pm

दिव्या सिंघल

नीम का पेड़ अनेक रोगों में फायदेमंद माना गया है। रोजाना नीम की चार-पांच कोमल पत्तियां चबाकर खाने से खून साफ होता है और कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है।

1. चेचक का इंफेक्शन होने पर नीम के पत्तों को पानी में उबालकर नहाने से लाभ होता है।
2. फोड़े-फुंसियों पर भी नीम के पत्तों का लेप लगाने से फायदा होता है।
3. नीम के पत्तों को पीसकर इसकी गोली सुबह-शाम शहद के साथ लेने से खून साफ होता है।
4. डायबिटीज के रोगी को नीम के पत्तों का रस पीने से लाभ होता है।
5. पेट में कीड़े होने पर नीम की नई व ताजा पत्तियों के रस में शहद मिलाकर चाटें।
6. दमे के मरीज को नीम के तेल की 20-25 बूंदे पान में डालकर खाने से राहत मिलती है।
7. नीम की सूखी पत्तियों का धुआं करने से घर में मौजूद बैक्टीरिया नष्ट होते हैं।
8. शरीर पर होने वाली खुजली, खाज और सोरायसिस में राहत के लिए नीम के पत्तों को उबालकर उससे नहाएं।

Home / Health / Disease and Conditions / नीम की पत्तियों से अस्थमा में राहत, जानिए और फायदे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो