scriptमस्तिष्क के स्मृति क्षेत्र का संबंध चिंता, अवसाद से संभव | Brain area memory possibly related with concerns and depressions | Patrika News

मस्तिष्क के स्मृति क्षेत्र का संबंध चिंता, अवसाद से संभव

Published: Apr 15, 2018 12:12:10 pm

दिमाग का एक हिस्सा जो सामान्यत: याद्दाश्त और मतिभ्रम से जुड़ा होता है, उसी हिस्से का संबंध लत, चिंता और अवसाद से हो सकता है।

Depression

दिमाग का एक हिस्सा जो सामान्यत: याद्दाश्त और मतिभ्रम से जुड़ा होता है, उसी हिस्से का संबंध लत, चिंता और अवसाद से हो सकता है। एक अध्ययन से यह जानकारी मिली है। दिमाग के इस हिस्से को हिप्पोकैंपस नाम से जाना जाता है। यह दरियाई घोड़े के आकार जैसी संरचना होती है, जो दिमाग की गहराई में स्थित होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो