scriptवार्मअप के ये तरीके आपके शरीर को रखेंगे एक्टिव | Patrika News
रोग और उपचार

वार्मअप के ये तरीके आपके शरीर को रखेंगे एक्टिव

4 Photos
6 years ago
1/4

किसी भी तरह के वर्कआउट के लिए सबसे पहले वार्मअप करने की सलाह दी जाती है ताकि मांसपेशियों की अकडऩ दूर होने के साथ शरीर में ऊर्जा आ सके।

2/4

जरूरी नहीं कि वार्मअप के लिए रनिंग या वॉक की जाए, कई अन्य एक्टिविटी भी हैं जिन्हें कर वर्कआउट के लिए तैयार हो सकते हैं।

3/4

ये हैं विकल्प : वॉकिंग, जॉगिंग के अलावा जंपिंग, स्किपिंग, एरोबिक्स, स्टे्रचिंग, हाथ, गर्दन, कमर व पैरों का मूवमेंट आदि वार्मअप के रूप में कर सकते हैं। गर्दन, हाथ व पैरों का सूक्ष्म व्यायाम कर सकते हैं।

4/4

ध्यान रखें - वार्मअप कभी भी जल्दबाजी में नहीं करना चाहिए। इसका समय कम से कम १५-२० मिनट का होना चाहिए। फिजिकल एक्टिविटी की शुरुआत में वार्मअप का समय वर्कआउट से ज्यादा रखें ताकि शरीर में लचीलापन आ सके। इसके बाद धीरे-धीरे समय घटाएं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.