scriptरासायनिक बदलाव बनते हैं सुसाइड का कारण | Chemical changes reason behind suicide tendency | Patrika News

रासायनिक बदलाव बनते हैं सुसाइड का कारण

Published: Jul 05, 2018 04:31:10 am

आत्महत्या या सुसाइड एक ऐसा शब्द है जिसकी सोच मात्र से दिमाग में तीव्र गति से रासायनिक प्रक्रिया में बदलाव होकर नकारात्मक…

suicide

suicide

आत्महत्या या सुसाइड एक ऐसा शब्द है जिसकी सोच मात्र से दिमाग में तीव्र गति से रासा यनिक प्रक्रिया में बद लाव होकर नका रात्मक सोच पैदा हो जाती है । शोध के अनु सार कुछ लोगों में इसका पूर्वा नुमान लगा तार उन्हें बचाया जा सकता है ।

 

जो व्यक्ति लंबे समय से मान सिक बीमारी , नशे की लत या ***** हनीय घटना से पीडि़त है उनके व्य वहार में परि वर्तन दिखे तो साव धान हो जाएं । उस का बार-बार कीट नाशक दवा इयों के बारे में पूछना , घर के सद स्यों से बात बंद कर देना , खाने से दूरी बनाना , निरा शाजनक बातें करने जैसे लक्षण दिखे तो उस पर नजर रखें । ऐसी स्थिति में आशं कित व्यक्ति से सका रात्मक संवाद करें ताकि गलत कदम को रोका जा सके ।

न्यूरोट्रांस मीटर जिम्मे दार

न्यूरो साइं टिस्ट क्राउले और बोरली ने मृत्यु के बाद दिमा ग में होने वाली रासा यनिक प्रक्रिया ओं का अध्ययन किया । उन्होंने पाया कि जिन्होंने आत्म हत्या की उनके मस्तिष्क में ५॥१्र्र व ५॥२्र्र नामक न्यूरोट्रांस मीटर की मात्रा सर्वा धिक थी। जबकि सामा न्य व्यक्ति के मस्ति ष्क में इस न्यूरोट् रांसमीटर की मात्रा न के बरा बर होती है । ये न्यूरोट्रांस मीटर निर्णय लेने की क्षम ता को खत्म कर नका रात्मक सोच को पैदा कर आत्म हत्या करने के लिए विवश कर देते हैं । ऐसे में इनके प्रति नरम स्व भाव रख कर सुसा इड के मामले रोके जा सकते हैं ।

आत्म हत्या का पूर्वा नुमान लगाना मुश्कि ल है लेकिन शोध के नतीजों के आधार पर इसके मामले कम किए जा सकते हैं ।

30 प्रति शत युवा ओं की मृत्यु का कारण आत्महत्या है ।

नशे की लत से ग्रसित

15-20 प्रति शत व्यक्तियों में आत्म हत्या की आशं का रहती है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो