रोग और उपचार

त्वचा कैंसर से बचाने वाला मरहम तैयार

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल 20 से 30 लाख लोग त्वचा कैंसर मेलोनोमा की चपेट में आ जाते हैं

Mar 05, 2016 / 10:51 pm

जमील खान

Skin Cancer

सेंटियागो। चिली के वैज्ञानिकों ने एक मरहम विकसित किया है, जिसके शुरुआती परीक्षणों से पता चला है कि यह मेलेनोमा यानी आक्रामक त्वचा कैंसर का मुकाबला करने में प्रभावी है। मीडिया को यह जानकारी शनिवार को दी गई। सेंटियागो विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को कहा कि यह मरहम रसायन और जीवविज्ञान विभाग के शोधकर्ताओं के एक दल ने विकसित किया है। यह दक्षिणी अमेरिका में पाए जानेवाले एक पेड़ की छाल से बनाया गया है।

शोधदल के प्रमुख सोफिया मिशेलसन के मुताबिक, यह अभी परीक्षण के शुरुआती दौर में है और जानवरों पर इसका परीक्षण किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हर साल 20 से 30 लाख लोग त्वचा कैंसर मेलोनोमा की चपेट में आ जाते हैं।

Hindi News / Health / Disease and Conditions / त्वचा कैंसर से बचाने वाला मरहम तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.