scriptसिरदर्द को न करें इग्नोर, हो सकता है बीमारियों का संकेत | do not Ignore the headache | Patrika News

सिरदर्द को न करें इग्नोर, हो सकता है बीमारियों का संकेत

locationजयपुरPublished: Dec 22, 2018 06:07:34 pm

बार-बार होने वाला सिरदर्द कई बीमारियों का पूर्व संकेत हो सकता है।

do-not-ignore-the-headache

बार-बार होने वाला सिरदर्द कई बीमारियों का पूर्व संकेत हो सकता है।

लोगों में सिरदर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि हमारे देश में लोग अभी भी सिरदर्द के प्रति सावधानी नहीं बरतते और ना ही लाइफस्टाइल में कोई बदलाव करते हैं। जबकि बार-बार होने वाला सिरदर्द कई बीमारियों का पूर्व संकेत हो सकता है।

वजह : ज्यादातर लोग टेंशन हेडेक से पीड़ित होते हैं। यह मानसिक दबाव और उत्तेजना से होता है। दबाव से शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ती हैं और एड्रेनलिन हार्मोन (ब्लड प्रेशर सामान्य रखता है) कम होने लगता है। सिकुड़न से गर्दन और सिर की मांसपेशियां कड़ी होकर दर्द का कारण बनती हैं जबकि हार्मोन की कमी से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन, ब्लड प्रेशर और हार्टबीट बढ़ जाती है। जिससे दर्द का अनुभव होने लगता है।

जांच कराना जरूरी –
कारण : साइनोसाइटिस, दांतदर्द, कमजोर नजर और सिवियर हाइपरटेंशन आदि से भी सिरदर्द हो सकता है।
सावधानी: विशेषज्ञों के मुताबिक बार-बार सिरदर्द होने पर उसकी पूरी जांच पड़ताल और इलाज करवाना चाहिए। लापरवाही बरतने पर अवसाद, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की धड़कन बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। जो लोग दर्द होते ही दवा खा लेते हैं, उनमें क्रॉनिक हेडेक (लंबे समय तक) की समस्या ज्यादा होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो