scriptक्या कान की खराबी से होता है माइग्रेन? | Does ear defect causes migraine | Patrika News

क्या कान की खराबी से होता है माइग्रेन?

Published: Jul 14, 2018 10:48:26 am

माइग्रेन से पीडि़त लोगों को कान बजने की शिकायत के साथ-साथ कान के भीतरी हिस्से में कोई विकार भी हो सकता है।

ear Infection

माइग्रेन से पीडि़त लोगों को कान बजने की शिकायत के साथ-साथ कान के भीतरी हिस्से में कोई विकार भी हो सकता है। यह बात एक हालिया शोध में सामने आई है। माइग्रेन में आधे सिर में दर्द की शिकायत होती है। शोधकर्ताओं ने पाया कि कान की तंत्रिका में खराबी के कारण माइग्रेन की शिकायत हो सकती है। खासतौर से माइग्रेन के मरीजों में कान बजने की शिकायत ज्यादा होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो