scriptFatty liver disease 2 sensations in stomach is signal of liver damage | Fatty liver disease: पेट में ये 2 लक्षण बताते हैं डैमेज हो रहा लिवर, नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर का बढ़ रहा खतरा | Patrika News

Fatty liver disease: पेट में ये 2 लक्षण बताते हैं डैमेज हो रहा लिवर, नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर का बढ़ रहा खतरा

Published: Jun 04, 2022 03:39:03 pm

Submitted by:

Ritu Singh

Liver damage sign in Abdomen:लिवर जब फैटी होने लगता है तो उसके डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। फैटी लिवर दो तरह के होते हैं। एक अल्कोहलिक और दूसरा नॉन अल्कोहलिक।

Fatty liver risk due to many reasons including obesity, diabetes
Fatty liver disease 2 sensations in stomach is signal of liver damage
नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर (NAFLD)खान-पान और बिगड़े रूटीन के कारण होता है। बता दें कि डायबिटीज या मोटापे तक से लिवर को इतना नुकसान नहीं होता, जितना लिवर पर फैट जमने से होता है।

बहुत ज्यादा मात्रा में लिवर की कोशिकाओं में जब फैट इकट्ठा हो जाता है, तब लिवर डैमेज का खतरा भी बढ़ता है। हालांकि कुछ बीमारियां भी लिवर को फैटी बनाती हैं जैसे, मोटापा, डायबिटीज, हार्मोनल असंतुलन, हाई कोलेस्ट्रॉल, नींद में कमी, पीसीओडी और खून में ज्यादा मात्रा में ट्राइग्लिसराइड्स का होना।
पेट में अगर आपको दो तरह का सेंशेन महसूस हो रहा है तो समझ लें कि आपके लिवर में दिक्कत है या फैटी लिवर का ये संकेत है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.