scriptहार्ट जो करता है हमारे ब्रेन को कंट्रोल | Patrika News
रोग और उपचार

हार्ट जो करता है हमारे ब्रेन को कंट्रोल

5 Photos
6 years ago
1/5

दिल से जुड़ी कई बातों से लोग वाकिफ नहीं होते, जबकि वे बेहद सामान्य होती हैं। आप भी कुछ ऐसी दिलचस्प बातों को जान लें। हमारे दिल का एक चुम्बकीय क्षेत्र होता है जिसे शरीर के आसपास कई फीट की दूरी से महसूस किया जा सकता है या मापा जा सकता है।

2/5

दिल या कहें कि मन में उठने वाली अच्छी और सकारात्मक भावनाएं हमारी सम्पूर्ण शारीरिक गतिविधियों को फायदा पहुंचाती हैं। अच्छी भावनाओं से मस्तिष्क को अच्छे फैसले लेने में जर्बदस्त ताकत मिलती है और उन फैसलों में सफलता का प्रतिशत बढ़ जाता है।

3/5

हम अच्छी भावनाएं पैदा करना और उन पर ध्यान केंद्रित करना सीख लें तो इम्यून सिस्टम को भी नियंत्रित कर बीमारियों से बच सकते हैं।

4/5

मानव भ्रूण के विकास में दिल का निर्माण दिमाग से पहले हो जाता है और यह धडक़ना भी प्रारंभ कर देता है। एक मां के मस्तिष्क से निकलने वाली तरंगें अपने बच्चे के दिल की धडक़नों के साथ सिन्क्रोनाइज हो सकती है, भले ही वह उससे कई फीट दूरी पर मौजूद हो।

5/5

नकारात्मक भावनाओं से हमारा नर्वस सिस्टम बुरी तरह प्रभावित होता है और तंत्रिकाओं में अराजकता की स्थिति पैदा हो जाती है, लेकिन सकारात्मक मनोभाव इसे उलट सकते हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.