रोग और उपचार

हेपेटाइटिस सी से कैंसर का अधिक खतरा

हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) से संक्रमित मरीजों में अलग-अलग तरह के कैंसर होने का
खतरा बढ़ सकता है

Apr 26, 2015 / 02:35 pm

सुनील शर्मा

Hepatitis C virus

एक नए अध्ययन से पता चला है कि हेपेटाइटिस सी वायरस (एचसीवी) से संक्रमित मरीजों में अलग-अलग तरह के कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इसमें गुर्दे, प्रोस्टेट और लिवर कैंसर शामिल हैं। अध्ययनकर्ताओं ने इस अध्ययन में पता लगाया है कि सामान्य लोगों की तुलना में एचसीवी मरीजों में कैंसर की संभावना दोगुनी से अधिक रहती है।

दक्षिणी कैलिफोर्निया के कैसर पर्मानेंटे की वरिष्ठ अध्ययनकर्ता लीसा नेबर्ग ने कहा, “इन नतीजों से पता चला है कि सामान्य लोगों की तुलना में हेपेटाइटिस सी मरीजों में कैंसर का खतरा अधिक होता है। इससे निश्चित तौर पर यह पता चलता है कि हेपेटाइटिस सी कैंसर होने के अधिक खतरे से जुड़ा हुआ हो सकता है।”

यह अध्ययन दक्षिणी कैलिफोर्निया के कैसर पर्मानेंटे में किया गया। अध्ययनकर्ताओं ने 2008 से 2012 के दौरान सामान्य और एचसीवी से ग्रस्त 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मरीजों पर अध्ययन किया गया। पांच सालों की अवधि में एचसीवी से ग्रस्त 2,213 मरीजों में कैंसर की पुष्टि हुई। इस अध्ययन को आस्ट्रिया के वियना में अंतर्राष्ट्रीय लीवर सम्मेलन 2015 में पेश किया गया।

Home / Health / Disease and Conditions / हेपेटाइटिस सी से कैंसर का अधिक खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.