scriptपीलिया रोग में कारगर होम्योपैथी की दवा | Patrika News
रोग और उपचार

पीलिया रोग में कारगर होम्योपैथी की दवा

4 Photos
6 years ago
1/4

होम्योपैथिक दवा चेलिडोनियम मेजस पीलिया रोग की एक कारगर दवा है। यह लिवर दोष के कारण उत्पन्न रोगों के अलावा फेफड़ों व पित्त-दोष जनित बीमारियों के लिए भी उपयोगी है।

2/4

इन बीमारियों में भी आराम : त्वचा, मुंह, पेशाब, आंख का सफेद भाग व नाखून पीले पड़ जाने, मुंह का स्वाद बिगडऩे, जीभ पीली पडऩे, पेट फूलने, कब्ज होने, मल सख्त होने या पतले दस्त होने,

3/4

बार-बार पेशाब लगने, भूख न लगने, जी मिचलाने, पित्त की उल्टी होने, खांसते हुए बलगम मुंह से निकलने, दाहिने कंधे में अंदर नीचे की ओर दर्द होने जैसे लक्षण दिखाई देने पर चेलिडोनियम मेजस से फायदा होता है।

4/4

मरीज को पीलिया रोग की आशंका होने पर सबसे पहले टेस्ट कराए जाते हैं, यदि वे पॉजिटिव आते हैं तो मरीज को इलाज के पहले हफ्ते में 6 पोटेंसी, दूसरे हफ्ते 30 पोटेंसी और बाद में जब मरीज ठीक होने लगता है तो यह दवा 200-1000 की पोटेंसी तक बढ़ाकर दी जाती है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.