scriptमेनोपॉज को नियंत्रित करने में कारगर है होम्योपैथी | Homeopathy is effective in controlling menopause | Patrika News

मेनोपॉज को नियंत्रित करने में कारगर है होम्योपैथी

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2019 04:30:54 pm

मेनोपॉज के लक्षणों को नियंत्रित करने में होम्योपैथी दवा काफी कारगर है

homeopathy for menopause

मेनोपॉज को नियंत्रित करने में कारगर है होम्योपैथी

मेनोपॉज के लक्षणों को नियंत्रित करने में होम्योपैथी दवा काफी कारगर है। होम्योपैथी दवा के उपयोग से जल्दी आने वाले मेनोपॉज को भी आगे बढ़ाया जा सकता है।

जल्दी मेनोपॉज क्यों :
किसी भी प्रकार की हार्मोन संबंधी या माहवारी रोकने की दवा से होने वाले दुष्प्रभाव कई बार जल्दी मेनोपॉज का कारण बनते हैं। इसके अलावा शारीरिक गतिविधियों का अभाव व असंतुलित खानपान भी इसकी वजहों में शामिल हैं।
लक्षण :
माहवारी या धड़कनों की अनियमितता, अधिक गर्मी लगना, मूड स्विंग व मानसिक थकान।

ऐसे होता है दवा का असर :
मेनोपॉज के दौरान अंडाशय हार्मोन बनाने का कार्य धीमा कर देता है। ऐसे में होम्योपैथी दवाओं के नियमित सेवन से अंडाशय के हार्मोन की कार्यक्षमता मजबूत होती है।
ध्यान रखें :
दूध व इससे बनी चीजें खाएं। समय पर संतुलित भोजन लें और जंकफूड व तेल में बनी चीजों से परहेज करें। नियमित व्यायाम करें। पर्याप्त नींद लें व पानी अधिक पिएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो