script

यदि बाल किसी बीमारी से झड़ गए हैं तो घबराएं नहीं, करें ये उपाएं

locationजयपुरPublished: Apr 12, 2019 11:37:43 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

बाल झड़ने के कई कारण होते हैं। यूनानी में कुुछ ऐसे इलाज है जिससे बाल वापस आ सकते हैं।

फायदेमंद है ये पद्धति
सिर के बाल सौंदर्य के लिए जरूरी है। सदियों से इसके झड़ने से लोग परेशान रहे है। ऐसे में विभिन्न पैथी में इसका इलाज भी करवाते है। बालों के झडऩे ही समस्या होने पर यूनानी पद्धति हिजामा फायदेमंद है। प्राचीन काल में इस विधि से कई बीमारियों का इलाज किया जाता था। इसको कपिंग थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें कप के माध्यम से इलाज किया जाता है। इस इलाज में दवाइयों की जरूरत नहीं
होती हैं।
चालीस वर्ष से कम उम्र है तो लाभ मिलता है
चालीस वर्ष से कम उम्र के लोग जिनके किसी बीमारी के कारण बाल झड़ गए हैं तो उन्हें लाभ मिलता है। आनुवांशिक कारण से बाल झड़े हैं तो वापस आने में मुश्किल होती है। न्यूट्रीशियन बालों तक नहीं पहुंचने के कारण वे झड़ते हैं। हिजामा में सिर पर कट लगाकर खराब खून को बाहर निकाल दिया जाता है। यदि हीमोग्लोबिन 10 एचबी से ज्यादा है तो दस दिन में एक बार उपचार किया जाता है। कपिंग थेरेपी में ज्यादा से ज्यादा 5 कप लगाए जाते हैं।
डॉ. मोहम्मद आसिफ, यूनानी विशेषज्ञ

ट्रेंडिंग वीडियो