रोग और उपचार

यदि बाल किसी बीमारी से झड़ गए हैं तो घबराएं नहीं, करें ये उपाएं

बाल झड़ने के कई कारण होते हैं। यूनानी में कुुछ ऐसे इलाज है जिससे बाल वापस आ सकते हैं।

जयपुरApr 12, 2019 / 11:37 am

Jitendra Rangey

फायदेमंद है ये पद्धति
सिर के बाल सौंदर्य के लिए जरूरी है। सदियों से इसके झड़ने से लोग परेशान रहे है। ऐसे में विभिन्न पैथी में इसका इलाज भी करवाते है। बालों के झडऩे ही समस्या होने पर यूनानी पद्धति हिजामा फायदेमंद है। प्राचीन काल में इस विधि से कई बीमारियों का इलाज किया जाता था। इसको कपिंग थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें कप के माध्यम से इलाज किया जाता है। इस इलाज में दवाइयों की जरूरत नहीं
होती हैं।
चालीस वर्ष से कम उम्र है तो लाभ मिलता है
चालीस वर्ष से कम उम्र के लोग जिनके किसी बीमारी के कारण बाल झड़ गए हैं तो उन्हें लाभ मिलता है। आनुवांशिक कारण से बाल झड़े हैं तो वापस आने में मुश्किल होती है। न्यूट्रीशियन बालों तक नहीं पहुंचने के कारण वे झड़ते हैं। हिजामा में सिर पर कट लगाकर खराब खून को बाहर निकाल दिया जाता है। यदि हीमोग्लोबिन 10 एचबी से ज्यादा है तो दस दिन में एक बार उपचार किया जाता है। कपिंग थेरेपी में ज्यादा से ज्यादा 5 कप लगाए जाते हैं।
डॉ. मोहम्मद आसिफ, यूनानी विशेषज्ञ

Home / Health / Disease and Conditions / यदि बाल किसी बीमारी से झड़ गए हैं तो घबराएं नहीं, करें ये उपाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.