scriptबढ़ती उम्र में सेहतमंद और फिट रहना चाहते हैं तो करें ये उपाय | If you want to stay healthy and fit in old age, then take these measur | Patrika News
रोग और उपचार

बढ़ती उम्र में सेहतमंद और फिट रहना चाहते हैं तो करें ये उपाय

बुढ़ापा आते ही डायबिटीज, गठिया, मोतियाबिंद, बीपी जैसी बीमारियां सताने लगती हैं, लेकिन कुछ विशेष उपायों से इस उम्र में भी फिट रहा जा सकता है।

Sep 01, 2020 / 10:36 pm

विकास गुप्ता

बढ़ती उम्र में सेहतमंद और फिट रहना चाहते हैं तो करें ये उपाय

If you want to stay healthy and fit in old age, then take these measur

बुढ़ापा आते ही डायबिटीज, गठिया, मोतियाबिंद, बीपी जैसी बीमारियां सताने लगती हैं, लेकिन कुछ विशेष उपायों से इस उम्र में भी फिट रहा जा सकता है।
खानपान पर नियंत्रण: वृद्धावस्था में घी, तेल से बनी हुई चीजें कम खाएं। इनसे कोलेस्ट्रोल बढ़ता है, जो आगे चलकर हृदय रोगों का कारण बन सकता है।
जोड़ों में दर्द: दानामेथी या अशगंध पाउडर एक चम्मच रोजाना सुबह-शाम पानी के साथ लेने से आराम मिलता है।
आंखें: गाजर का जूस पीएं या सलाद खाएं। एक चम्मच त्रिफला चूर्ण रात को भिगोकर रख दें, सुबह होने पर इसे सूती कपड़े से छान लें, इस पानी से आंखें धोएं।
ये भी जरूरी-
खाने में दूध, दही, छाछ, सलाद, अंकुरित अनाज,हरी सब्जियां, दलिया, खिचड़ी आदि शामिल करें। आंवला, हरड़, अशगंध, ब्राह्मी से बने हुए योग जैसे च्यवनप्राश, त्रिफला चूर्ण,ब्राह्मी वटी, अशगंध चूर्ण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और शरीर को फिट बनाते हैं, इन्हें डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।

Home / Health / Disease and Conditions / बढ़ती उम्र में सेहतमंद और फिट रहना चाहते हैं तो करें ये उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो