scriptबचपन में कैंसर से बचे बच्चों में हार्मोन संबंधी रोगों का खतरा | Kids who survived cancer, have risk of getting hormonal diseases | Patrika News

बचपन में कैंसर से बचे बच्चों में हार्मोन संबंधी रोगों का खतरा

Published: Jul 02, 2018 10:45:30 am

बचपन में कैंसर से बचे लोगों में रेडिएशन उपचार के काफी हद तक संपर्क में आने से उनमें हार्मोन विकार के विकसित होने का जोखिम ज्यादा रहता….

Childhood Cancer

बचपन में कैंसर से बचे लोगों में रेडिएशन उपचार के काफी हद तक संपर्क में आने से उनमें हार्मोन विकार के विकसित होने का जोखिम ज्यादा रहता है, जिस वजह से थॉयराइड संबंधी बीमारी, टेस्टीकुलर डिस्फंक्शन व मधुमेह जैसे बीमारियां हो सकती हैं। इसके जोखिमों के बारे में स्वास्थ प्रदाताओं को चेताते हुए इडोक्राइन सोसाइटी ने इस सप्ताह एक ‘क्लीनिकल प्रैक्टिस गाइडलाइन’ जारी किया है। इसे ‘जर्नल ऑफ क्लीनिकल इंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटाबोलिज्म (जेसीईएम)’ में प्रकाशित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो